Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गगहा गोरखपुर। राजेश त्रिपाठी ने लिया अपने देहदान का संकल्प

    राजेश त्रिपाठी ने अपने देहदान का लिया संकल्प

    राजेश त्रिपाठी ने अपने देहदान संकल्प
     दिवस" पर आज फिर आप सभी मित्रों को स्मरण करा रहा हूँ कि मेरी मृत्यु के बाद मेरी लाश‌ को जलाने के लिये मुक्तिपथ या किसी श्मशान नहीं ले जाना है।

    बल्कि हमारी शपथ के अनुसार गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कालेज या उस समय तक इसके लिये सक्षम हो चुके शहीद राजा हरिप्रसाद मल्ल राजकीय होमियोपैथिक मेडिकल कालेज, खड़ेसरी (बड़हलगंज) को सौंप देना है ।

    ताकि हमारे शव का उपयोग मेडिकल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी चीर, फाड़, खोल, काट कर हमारे शरीर के अंगों से‌  प्रेक्टिकल में ज्ञान प्राप्त कर बेहतरीन डाक्टर बन सकें ।

    यह संकल्प करते हुये आज ही के दिन ( 7 सितम्बर 2016 ) को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्कालीन विभाग प्रचारक श्री संजय जी, मेडिकल कालेज काया विभागाध्यक्ष, संघ के प्रकल्प "सक्षम" के पदाधिकारियों, हमारे अनेक मित्रों, रिश्तेदारों और सैकड़ों युवा विद्यार्थियों के समक्ष हम और हमारी पत्नी तथा भांजे-भांजियों ने शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किया था । क्योंकि तब हमारे सुपुत्र अबोध थे ।

    हर साल इस दिन को इसलिये स्मरण कराता हूँ ताकि वेदना-बिछोह और पीड़ा-विलाप के ज्वार में अगर मेरी पत्नी सुमन और इकलौते बेटे मानस ऐसा करने से मना करें तो आप सभी मेरे संकल्प और शपथ का ध्यान-मान रखते हुये उन्हें समझा कर मेरे शव को मेडिकल कालेज अवश्य भेजवाने में मदद कर दीजियेगा ।

    और शेष अंतिम सनातनी क्रिया कुश का पुतला बनाकर सम्पन्न करा ली जाये ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728