Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोला ब्लॉक के नव न्यायपंचायत के नव राजस्व गांव में किसान पाठशाला का हुआ आयोजन



    गोलाबाजार गोरखपुर  14 सितंबर।

    प्रदेश सरकार एवं शासन के निर्देश पर किसान पाठशाला का आयोजन गोला विकासखंड की नव न्याय पंचायतों के 9 राजस्व ग्रामों में किया गया। किसान पाठशाला का पांचवा चरण था। प्रथम मॉड्यूल में  14 व-15 सितंबर एवं द्वितीय माड्यूल में 20-व21 सितंबर को यह आयोजन पूरे प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों पर दोपहर 2:30 से 5:30 तक किया जा रहा है मास्टर ट्रेनर अखिलेश पांडे द्वारा न्याय पंचायत भर्रोह के ग्राम बाड़ी तरया में ग्राम प्रधान सर्वेश यादव कि अध्यक्षता में किसान पाठशाला का आयोजन 2:30 से 5:30 तक 3 घंटे किया गया जिसमें किसानों को कृषि विविधीकरण जैविक खेती ,मूल्य संवर्धन , पराली प्रबंधन के बारे में एवं साथ-साथ कोरोना काल में कृषि कार्य करते समय बरतने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई गई भूमि संरक्षण अधिकारी अनिल प्रसाद मिश्र द्वारा ग्राम बाड़ी तरया एवं ग्राम ककरही में आयोजित पाठशाला पर  निरीक्षण किया गया एवं मास्टर ट्रेनर को पाठशाला में आए हुए किसानों को विस्तृत जानकारी देने का एवं समय से पाठशाला का आयोजन करने का निर्देश दिया विकासखंड गोला में मास्टर ट्रेनर राज नारायण यादव द्वारा ककरही में ,राज कुमार मौर्या रजौली खुर्द में ,विजेंद्र कुमार डडिया में, शेषनाथ पाल पडैनिया में ,अनिल सिंह कलानी में ,दीपांकर सरोज रघुनाथपुर में ,रामभरोस सोढावीर में ,सुरेंद्र कुमार लक्ष्मीपुर में पाठशाला मैं उपस्थित दर्शकों को विस्तृत जानकारी दी गई।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728