Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नव भारत मेले में कलाकारों को किया गया सम्मानित

    नव भारत मेले में कलाकारों को किया गया सम्मानित
    मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में किया कार्यक्रम
    गोरखपुर

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म उत्सव आयोजनों के क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा गोरखपुर के जिलाध्यक्ष नीरज इसे दुर्गेश' की अध्यक्षता में नवभारत मेले के तीसरे दिन उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन किया गया ।
    उक्त आयोजन में सरस्वती वेदना, स्वागत गीत, नारीशसक्तिकरण पर आधारित नाट्य मंचन कवि सम्मेलन का प्रस्तुती किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से  मिन्नत गोरखपुरी एवम डॉ एहसान अहमद निदेशक धराधाम एवम  सहभागिमों द्वारा कविता मुशायरा और अंशुमान  शुक्ला का कविता, शायरी तथा राजनीतिक हास्यापद मिमिक्री आकर्षण का केन्द्र रही। अंशुमान शुक्ला की प्रस्तुति, "आत है भारत, शान वैभारत' ने स्त्रोताओं का मन मोह लिया।
    कवयित्री एकता उपाध्याय ,जीशान भंसारी, नैशी शुक्ला, समीर पाण्डेय उर्फ तेजू, शिवमोहन यादव, समीर पाण्डेय, कल्लू गोरखपुरी, प्रमोद यादव गौरव गोस्वामी ,श्वेता मिश्र मिश्रा 'शुभी' सहित अनेक कलाकारों ने प्रस्तुति थी ।
    इस अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी युधिष्ठिर सिंह ने जबकि संचालन मिन्नत गोरखपुरी ने किया।
    मिन्नत गोरखपुरी ने जैसे ही पढ़ा_
    हमारे शहर में हाय हेलो का कल्चर है,
    तुम्हारे गांव में अब राम-राम है कि नहीं ।
    श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई।
    डॉक्टर एहसान अहमद ने पढ़ा_
    कल फुर्सत ना मिले तो क्या करोगे,
    इतनी मोहब्बत ना मिलेगी तो क्या करोगे।।
    साथ ही साथ आशुतोष आशु, एकता उपाध्याय, दिव्या मालवीय एवं श्वेता मिश्रा सूभी ने भी काव्य पाठ किया।।
     नवभारत मेले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदीप शुक्ला, सत्येन्ड मिन्हा,भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठर  सिंह, मनीष शुक्ला, सत्मार्थ मिश्रा, अभय सिंह रहे ।इस दौरान उपस्थित कलाकारों का सम्मान पत्र एवम शील्ड प्रदान कर सम्मान किया गया।
    कार्यक्रम में मुख्य रूप से अम्बिकेश  दूबे, सूरज राय  महामंत्री  ,दीपक सिंह, महेंद्र सिंह वीरू, , संजय शुक्ला, विकास राय , जय त्रिपाठी, रिंकू सिंह अनूप सिंह , सहित थे।और महानगर के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपामित रहे ।
    कार्यक्रम का मंच संचालन  अमित पाण्डेय, संयोजक राहुल जायसवाल,सहसंयोजक शुभम राय काफी योगदान रहा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728