Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोला तहसील मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ समपन्न



    कुल 78 मामलों में मात्र दो का हुआ निस्तारण

    गोला बाजार गोरखपुर 18 सितंबर ।

    गोला तहसील सभागार में शासन द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी गोला राजेन्द्र बहादुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।तहसीलदार गोला केशव प्रसाद व नायब तहसीलदार पंकज कुमार पांडेय  उपस्थित होकर फरियादियों की पीड़ा को सुना । फरियादियों की पीड़ा सुनने के बाद लगभग एक बजे अपरान्ह तहसील दिवस अधिकारी ने समाधान दिवस पर प्रत्येक विभागों से आने वालों की हाजिरी शुरू कर दिया जिसमें अधिकांश  विभागों से लोग अनुपस्थित रहे ।

    इस समाधान दिवस पर गोला तहसील के बरिष्ठ अधिवक्ता रविन्द्र नाथ दुबे ने  एक आवेदन देते हुए कहा कि नगर पंचायत गोला में समाहित गावो में नगर पंचायत गोला द्वारा छिड़काव न कराए जाने से एक तरफ तो मच्छरों के आतंक ब्याप्त है ।दूसरी तरफ छिड़काव न होने से गांव में खर पतवार बढ़ गए जिसमे जहरीले जानवर प्रति दिन देखे  जा रहे है।

    जिससे आम जीवन संकट में पड़ गया है । गांव में मकान का निर्माण तो हो चुके है लेकिन गांव में सार्वजनिक नाली का अभाव होने से  जल निकासी की समुचित ब्यवस्था नही बन पा रही है । गाँव मे कूड़े का अंबार लगा हुआ है ।उप जिलाधिकारी गोला  ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त राजस्व, बिकास , बिजली, पुलिस, खाद्यान से अधिकांश मामले आये । समाधान दिवस पर कुल आये अठहत्तर मामलोंमें  मात्र दो मामलों का निस्तारण हुआ।

    इस अवसर पर  राजस्व निरीक्षक बी डी त्रिपाठी राम उजागीर मिश्र रमाकांत यादव  अवधेश कुमार यादव   संजय सिंह शैलेश कुमार राय  अनिल कुमार गुप्ता   मनोज  मिश्रा  सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728