Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गगहा गोरखपुर ।गरीब जनकल्याण मेले में उमड़ा जनसैलाब

    गरीब कल्याण मेले में उमड़ा जनसैलाब


    गगहा। बांसगांव संदेश। विकास खण्ड गगहा ब्लॉक मुख्यालय पर शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर प्रदेश सरकार की मंशानुसार गरीब कल्याण मेला का आयोजन हुआ। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 500 लोगों को करोनारोधी टीकाकरण किया व 150 की जांच की जिसमे अधिकतर  सर्दी-जुकाम  से पीड़ित व कुछ मोतियाबिंद के मरीज मिले जिन्हे दवा वितरित की गई। ।श्रम विभाग  ने सामूहिक विवाह के लिए जागरूक  किया।उज्ज्वला गैस  योजना के अंतर्गत 70 लोगों ने केवाईसी जमा किए। बड़ौदा यूपी बैक  ने  किसान  सम्मान निधि  के 100 कार्ड बनाए। केसीसी के विषय में महिलाओं के समूह को जागरूक किया गया। पशु लोन सम्बन्धित जानकारी दी गई। बालविकास योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं एवं  6 वर्ष तक के बच्चों आवश्यक आहार चार्ट समझाएगा।सरकार द्वारा  गर्भवती महिला के गोद भराई पहल के तहत मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख शिवाजी चंद द्वारा रेनू गौड़ निवासी खखाइजखोर की गोद भराई की गई। खाद्य एवं रसद विभाग ने 70 लोगों के राशन कार्ड में आवश्यक सुधार कर अपडेट किया। इस मेले की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख शिवाजी चन्द ने की। मुख्य अतिथि के रूप में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री विभ्राट चंद कौशिक मौजूद रहे। मंच का संचालन खण्ड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने किया ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728