Header Ads

ad728
  • Breaking News

    दृष्टिबाधित मंजरी उर्फ अंजली का बना आधार कार्ड

    दृष्टिबाधित बाधित मंजरी उर्फ अंजली का बना आधार कार्ड

    सदर,गोरखपुर

    न्यूज़ पेपर की खबर पढ़ने के बाद ऐसा लगा कि दोनों आंखों से दृष्टिबाधित मंजरी के आधार कार्ड बनाने में कुछ समस्या हो रही है। मंजरी पीपीगंज में सलाख गांव की है , शाही ग्लोबल हॉस्पिटल की टीम काफी मेहनत के बाद कल इसके गांव पहुंची तो पता चला कि न ही इसके पास रहने के लिए घर है ना पेट भरने के लिए रोजगार। यह किसी और के मकान में रह कर अपना जीवन यापन करती है तथा इसका पति रिक्शा चलाकर या मजदूरी करके पूरे परिवार का भरण पोषण करता है ।आधार कार्ड न होने की वजह से सरकार द्वारा दी गई सुविधाएं नहीं मिल पाती थी जब मुझे पता चला इस जमाने में भारत की नागरिकता होने के बावजूद अगर कोई दिव्यांग है तो उसका आधार कार्ड जरूर बनना चाहिए। हो सकता है की यह दोनों आंख से अंधे होने की वजह से आधार कार्ड सेंटर नही जा पा रही हो । मैंने अपनी गाड़ी भेज कर इसको गोरखपुर बुलाया तथा पार्क रोड पर ,सिटी मॉल के सामने यस बैंक के मैनेजर श्री विश्वजीत राय, पत्रकार श्री शिवानंद सिंह उर्फ गुड्डू भैया ,पूर्वांचल डायग्नोस्टिक सेंटर के मैनेजर श्याम जी के सहयोग से आज डॉ शिवशंकर शाही के सहयोग से आधार कार्ड बनवाया गया।आधार कार्ड बनने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन वितरण, ढेर सारी सुविधाएं हैं जो मिल सकती है।बांसगांव संदेश अखबार के माध्यम से अनुरोध है कि अगर किसी व्यक्ति को कोई भी गरीब, लाचार, बेसहारा मिलता है तो इसकी सूचना आप शाही ग्लोबल अस्पताल को दें ,पूरी कोशिश रहेगी की उसका पूरा मदद किया जाए।यह बात डॉक्टर शिव शंकर शाही
    निदेशक, शाही ग्लोबल हॉस्पिटल तथा प्रांत अध्यक्ष सक्षम गोरक्ष प्रांत ने बताई।



    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728