Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ग्राम सभा के लोगों ने रिंग बांध मरम्मत के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

    ग्राम सभा के लोगों ने रिंग बांध मरम्मत के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन
    ग्रामसभा नवा टोला बरबसपुर में बने रिंग बांध बिना टोला बरबसपुर आशीष के घर शिवकुमार पोस्ट मास्टर के घर के सामने तक चौड़ीकरण ऊंची करो एवं मरम्मत के लिए ना पत्र देकर जल्द कराने की मांग की गईl ग्राम सभा के लोगों ने राजस्व ग्राम नवा अव्वल विकासखंड खोराबार तहसील सदर के नागरिकों एवं फसल की सुरक्षा हेतु नदी के किनारे किनारे राम आशीष मास्टर राम नयन धोबी कि घर से अवध के घर तक रिंग बांध बनाया गया है lउक्त बांध से आम जनता  की सुरक्षा से लेकर लगभग हजारों एकड़ खेती योग्य भूमि एवं फसल की सुरक्षा होती है lबांध पर मिट्टी डालने के नाम से ट्रैक्टर से जोत कर लेबल बराबर कर पैसा कमाया जाता है इसके परिणाम स्वरूप बाढ़ के पानी प्रत्येक वर्ष बांध ओवरफ्लो होकर सारी की सारी फसलों को डुबो देती है लोगों के घरों में पानी भर जाता है लाखों की संपदा नष्ट हो जाती हैl ग्राम सभा के लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर कुछ अधिकारियों का ध्यान मां क्रिस्ट कराना चाहते हैंl जिससे बंदे की मरम्मत  चौड़ीकरण सुंदरीकरण सही रूप से हो सके ग्राम सभा के लोगों की फसलें बर्बाद होने तथा घरों में पानी घुसने से निजात मिल सके इस प्रदर्शन में ग्राम निवासी लालू प्रसाद, राजेंद्र यादव, बिरजू, रामराज ,बाबूलाल, गुंजा देवी ,जगदीश, राजेश्वरी ,जगदंबा ,जसवंत, किशनपाल, इंद्रासन, निषाद, मुकेश यादव, परमानंद यादव ,राम नहान प्रधानाध्यापक सेवानिवृत्त, मनीष कुमार, कमलेश कुमार, राजा राम, रवि ,राजन, कुंती, सुनीता देवी, दुर्गावती देवी ,किरण ,गुड्डी देवी ,करण ,प्रमिला देवी, आरती ,शिवांगी ,राजबहादुर, श्याम, राज ,प्रीतम निषाद ,राम, संदीप ,नेहा निषाद, संजय पासवान, जीतन, जंगली, छोटेलाल, नीतू देवी, ग्राम सभा के लोग मौजूद रहेl

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728