Header Ads

ad728
  • Breaking News

    महंत दिग्विजय नाथ जी की मनाई गई जयंती


    *गोरखपुर*/युगपुरुष ब्रह्मलीन  महंत दिग्विजय नाथ  जी महाराज की 52 वीं एवं राष्ट्रसन्त ब्रह्मलीन महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज की 7वीं पुण्यतिथि के पावन स्मृति में बुधवार को पीपीगंज छेत्र के भरोहिया में स्थित गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ में  स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया।
    *" वैश्विक महामारी कोरोना एवम हमारा स्वास्थ्य"* विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ पूज्य महन्त द्वय के चित्र पर पुष्पार्पण से हुआ। प्रधानाचार्य श्री मनीष कुमार दूबे ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
    इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. नित्यानंद ,प्राचार्य बापू पीजी कालेज ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से कोई भी देश अछूता नहीं रहा चाहे वो विकसित देश की श्रेणी में हो या विकासशील देश हो। कई लोगों ने अपना पूरा परिवार इस महामारी के चलते खो दिया। इससे बचने के लिए मास्क का प्रयोग और वैक्सीन लगवाने के साथ ही साथ उन्होंने प्रतिदिन योग करने और आयुर्वेद के विभिन्न नुस्खों का उपयोग करने की भी सलाह दी।
     विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर राजेंद्र भारती ने अपने विचार वक्त किए और  आगामी त्योहारों को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी । उन्होंने भारत सरकार के द्वारा कराए जा रहे निशुल्क टीकाकारण की सराहना की। 
    इस अवसर पर अपने उद्बोधन में प्रधानाचार्य  मनीष कुमार दूबे ने कहा कि राष्ट्र धर्म को सर्वोपरि रखते हुए पूज्य महन्त दिग्विजयनाथ जी महाराज ने शिक्षा परिषद् की स्थापना की। महाराज जी के योग्य शिष्य महन्त अवेद्यनाथ जी महाराज ने इसे पल्लवित और पुष्पित किया और वर्तमान में गोरक्षपीठाधीश्वर पूज्य महन्त  योगी आदित्यनाथ जी महाराज पूज्य महन्त द्वय के सपने को साकार करने हेतु अग्रसर है। कार्यक्रम का समापन वन्देमातरम् से हुआ।
    इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राएं तथा शिक्षक एवम कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728