Header Ads

ad728
  • Breaking News

    डीएम के निर्देश पर लगाए जाएंगे गांवो में चौपाल


    गोरखपुर। बांसगाव संदेश। रणधीर कुमार




    डीएम विजय किरन आनंद के निर्देश पर चौपाल का रोस्टर तैयार कर लिया गया है।18 सितंबर से 23 अक्तूबर तक लगाए जाने वाले इस चौपाल में अलग-अलग जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। खुद डीएम भी कुछ गांवों के चौपाल कार्यक्रम में पहुंचेंगे।
    डीएम ने बताया कि 18 सितंबर को पिपराइच के कैथवलिया गांव में दोपहर बाद 2.30 बजे, 22 को भटहट के करमहा बुजुर्ग में सुबह नौ बजे, सरदारनगर के डुमरी खास में 25 सितंबर को सुबह दोपहर बाद 2.30 बजे से, पाली के बनौली में 29 सितंबर को सुबह नौ बजे से, खजनी के भैंसा बाजार में दोपहर बाद 2.30 बजे से, बांसगांव के भुसुवल बुजुर्ग में नौ अक्तूबर को 2.30 बजे से, चरगांवा के बालापार में 13 अक्तूबर को सुबह नौ बजे से, बेलघाट के रोहारी में 20 अक्तूबर को सुबह नौ बजे से एवं उरुवां के दुघरा में 23 अक्तूबर को दोपहर बाद 2.30 बजे से चौपाल लगाई जाएगी। डीएम ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी चौपाल से पहले गांव का भ्रमण कर योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कर लें।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728