Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गगहा गोरखपुर।भोजपुरी को आगे बढ़ाना ही मेरा लक्ष्य (सनी सिंह)


    गगहा गोरखपुर। विकास खण्ड गगहा के ग्राम पंचायत उज्जररपार निवासी सन्नी सिंह सांवरिया का छोटे उम्र से ही भोजपुरी से काफी लगाव था पढ़ाई के समय से ही वह भोजपुरी कार्यक्रमों में भाग लेना शुरू कर दिए थे। इनके परिवार के लोगों ने भी इनके रूचि पर सहयोग प्रदान करना शुरू कर दिया। इन्होंने पहला एल्बम बड़हलगंज मे स्थित बाबा जलेश्वर नाथ मंदिर में खाई के कसम का गाना गाया जिसका एल्बम मार्केट में खूब छाया उसके बाद वेवफा हो  गइलु ,ए जान,जा जा हरजाई , मनवा ना लागे हमार,आवा तारी सातो बहिना,ए माई हो सहित अनेकों एल्बम बना चुके हैं।अब भोजपुरी मूवी मे भी अपना कदम रख दिया है। उनकी पहली मूवी वीर अली की शुटिंग चल रही है जो लोगों को खूब भा गई।उनकी दूसरी मूवी सोनपरी भी बहुत जल्द लोगों के बीच आएगी। सन्नी सिंह सांवरिया ने कहा मैं एक साधारण परिवार में जन्म लिया हूं और शिक्षा दिक्षा भी गांव पर ही हुई लेकिन भोजपुरी सिने जगत ने मुझे नाम और शोहरत दोनों दिया है।मेरे इस कार्य में मेरे मां बाप भाई ने भी खूब सहयोग प्रदान किया है।आज मैं जो भी हूं अपनी मां बाप की बदौलत हूं मेरी फिल्म वीर अली मे निर्मात्री सपना दूबे निर्देशक संदीप सिंह,सह निर्माता तेज बहादुर सिंह,लेखक प्रमोद शुक्ला व अंकित सिंह,रितिक कौशिक के अपार सहयोग से मैंने आज यह मुकाम हासिल किया है मुझे नाम और शोहरत भोजपुरी ने ही दिया है भोजपुरी भाषा का विकास करना और दर्शकों का मनोरंजन करना ही मेरा एक मात्र लक्ष्य है मुझे दर्शकों से प्यार की अपेक्षा है। और मैं उम्मीद करता हूं कि क्षेत्र के लोग मुझे अपना आशीर्वाद भी देंगे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728