Header Ads

ad728
  • Breaking News

    अखंड सौभाग्य के लिए महिलाएं निर्जला रहकर मां पार्वती व भोलेनाथ की पूजन अर्चन किया



    बलुआ,गोरखपुर।बांसगांव संदेश। हरतालिका तीज व्रत 9 सितंबर बृहस्पतिवार को मनाया गया। इस दिन माता पार्वती व भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चन की जाती है। इस दिन सुहागिन महिलाएं निराजल रहकर अपने पति की लम्बी उम्र के लिए भोलेशंकर की आराधना करती है। हरतालिका तीज, कजरी और हरियाली तीज के बाद आती है।
    ज्ञातव्य हो कि बृहस्पतिवार को सुहागिन महिलाएं निराजल हरितालिका तीज व्रत रहकर विधि विधान से पूजन अर्चन की।कौड़ीराम क्षेत्र की महिलाएं बाबा बलेश्वर नाथ मंदिर बलुआ में एवं घर पर भगवान शिव, माता पार्वती एवं गणेश जी की पूजन अर्चन की।मालूम हो कि पति के दीर्घायु सहित उन्नति की कामना को लेकर सुहागिन महिलाएं बृहस्पतिवार को हरितालिका तीज का निर्जला व्रत रख शाम को मंदिरों में भगवान भोलेनाथ व मां पार्वती की पूजा अर्चन की।उक्त पूजन अर्चन के दौरान बाबा भोलेनाथ के मंदिर पर देर रात तक श्रध्दालुओं की लम्बी कतारें लगी रही। व्रती महिलाएं नए वस्त्रों में सजधज कर थाल में कपड़े, श्रृंगार के सामान, फल, मीठा रखकर भजन कीर्तन करते हुए मंदिरों के लिए नंगे पैर प्रस्थान किया। मंदिरों में जाकर सुहागिनों ने मां पार्वती की कथा सुनकर भजन कीर्तन किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728