Header Ads

ad728
  • Breaking News

    डेढ़ किलो का ट्यूमर निकालकर डॉ शिवशंकर शाही ने रचा इतिहास





    डेढ़ किलो का ट्यूमर निकालकर डॉ शिवशंकर शाही ने रचा इतिहास

    सदर,गोरखपुर

    शाही ग्लोबल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने एक मरीज के गले में थायराइड ग्रंथि का ट्यूमर जो बढ़कर डेढ़ किलो का हो गया था का सफल ऑपरेशन करके निकाला। मरीज का नाम चिंता देवी पति स्वर्गीय बब्बन यादव ,करकटही, परासिया  जिला देवरिया के रहने वाली हैं। इनके गले में डेढ़ किलो का थायराइड का ट्यूमर बना हुआ था इस बीमारी को लेकर यह गोरखपुर, लखनऊ यहां तक दिल्ली का भी चक्कर काट चुकी थी,लेकिन कही भी इसे सफलता नहीं मिली ।चूंकि गले में इतना बड़ा ट्यूमर आज के जमाने में देखने को बहुत कम मिलता है ।डॉ शिव शंकर शाही ने बताया कि जब यह मरीज मेरे पास आई और मैंने कहा ऑपरेशन हो सकता है , तो इसे विश्वास नहीं हुआ कि यहां पर यह ऑपरेशन हो सकता है,चूंकि मरीज एवम उसके परिजन चारों तरफ से घूम  कर हारे हुये थे। हारा हुआ जीत के लिए कुछ भी कर सकता और इसलिए इन्होंने ऑपरेशन की अनुमति दे दिया।
          डॉक्टर भूपेंद्र प्रताप सिंह एनसथेसिया और  डॉक्टर शिव शंकर शाही ने  इस मरीज का सफल ऑपरेशन किया।गले में इतनी बड़ी ट्यूमर का ऑपरेशन करने से कई बार सांस की नली ब्लॉक हो जाती हैं ,मरीज बोल नहीं पाता है या जिंदगी भर सांस का रास्ता गले से बना कर रहना पड़ता है। लेकिन सफल ऑपरेशन होने की वजह से इस मरीज को कोई परेशानी नहीं हुई।
     मरीज के परिजनों ने डॉक्टर शिव शंकर शाही 
    सर्जन ,शाही ग्लोबल हॉस्पिटल तारामंडल गोरखपुर को कोटिशः आभार प्रकट किया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728