Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पूरी दुनिया में आला हज़रत की ज़िन्दगी व फतावों पर रिसर्च किया जा रहा है : कारी अनस

    गोरखपुर। गौसिया जामा मस्जिद छोटे काजीपुर, बरकाती मकतब पुराना गोरखपुर व शाही जामा मस्जिद तकिया कवलदह में उर्स-ए-आला हज़रत पर महफिल सजी। जिसमें मौलाना मोहम्मद अहमद निज़ामी, कारी मोहम्मद अनस रज़वी, हाफ़िज़ आफताब, हाफ़िज़ रज़ी अहमद बरकाती ने कहा कि पूरी दुनिया में आला हज़रत की ज़िन्दगी व फतावों पर रिसर्च किया जा रहा है। आज पूरी दुनिया में उर्स-ए-आला हज़रत मनाया जा रहा है। जो इस बात का सबूत है कि आज दुनिया के हर कोने में आला हज़रत के चाहने वाले मौजूद हैं। आला हज़रत का "फतावा रज़विया" इस्लामी कानून (फिक्ह हनफ़ी) का इंसाइक्लोपीडिया है। अंत में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो अमान की दुआ मांगी गई। महफिल में जलालुद्दीन, अफ़ज़ल अहमद खान, अलतमश, मो. अफ़ज़ल, फरीद अहमद आदि शामिल रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728