Header Ads

ad728
  • Breaking News

    यातायात जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन...

    देवरिया यातायात जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम  के अंतर्गत इंदुपुर राजकीय महाविद्यालय गौरी बाजार में देवरिया जनपद  के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।  एक हफ्ते से अपने-अपने महाविद्यालयों में प्रतिदिन चल रहे कार्यक्रम में से चयनित हर प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय छात्र छात्राएं पहुंचे थे ।राजकीय महाविद्यालय इंदुपुर गौरी बाजार के प्राचार्य डॉ उदय भान की अध्यक्षता में चार अलग अलग वर्गों  में प्रतियोगिता आयोजित कराए गए। भाषण प्रतियोगिता, कविता प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी जो कि यातायात से ही सम्बंधित थे। सभी प्रतियोगिताएं कड़ी निगरानी में निर्णायक मंडल की देखरेख में हुआ। जिसमें बाबा राघव दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरिया के छात्राओं ने हर वर्ग में अपना स्थान सुरक्षित किया । भाषण प्रतियोगिता में अनवेषा शुक्ला बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा ने प्रथम पुरस्कार ₹5000 की राशि प्राप्त की । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सत्यम यादव बीए तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान ₹3000 प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रज्ञा बरनवाल ने तृतीय स्थान 2000 रुपए की राशि प्राप्त की । सुजैन यूनुस बीए तृतीय वर्ष  ने कविता प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार ₹500 प्राप्त किए। तृप्ति त्रिपाठी ने तृप्ति त्रिपाठी बीए तृतीय वर्ष ने 2 वर्गों में भाषण प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी में दो सांत्वना पुरस्कार ₹1000 प्राप्त किए। ब्रजेश कुमार पांडे बीएससी तृतीय वर्ष में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार ₹500 प्राप्त किया । इस तरह कुल 4 प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने ₹12000 की इनाम राशि परिवहन विभाग से अपने नाम किया।  डॉक्टर नरेंद्र, डॉ राजीव कुमार सिंह और डॉक्टर भावना सिन्हा के कुशल निर्देशन में इन छात्रों ने इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। महाविद्यालय के प्रभारी  प्राचार्य डॉ विनय कुमार रावत एवं सभी प्रोफेसर, कर्मचारियों ने छात्र छात्राओं को बधाई दी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728