Header Ads

ad728
  • Breaking News

    14 कवियों को मिला अटल काव्य सम्मान





    डॉ. विनय श्रीवास्तव को अटल स्वास्थ्य सम्मान से नवाजा गया

    खजनी गोरखपुर।
    भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती की पूर्व संध्या पर एस के जी इंटर कालेज कैथवलिया के प्रांगण में आयोजित कवि सम्मेलन में उपस्थित कवियों व कवयित्रियों ने उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवयित्री प्रतिभा गुप्ता प्रबोधिनी ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत कर सम्मेलन का आगाज किया। कवि कौशल पाण्डेय नादान ने अपनी रचना
    ' नया रख कर पुराना बदलने का
    वर्षो से दबा खजाना बदलने का 
    मानते हैं की पैर लगड़ाते है अभी
    दौर शुरुआती है जमाना बदलने का'
    सुनाकर लोगों की वाहवाही लूटी।
    कवयित्री श्वेता शुभी ने अपनी श्रृंगार की रचना 
    इश्क़ है गर ख़ता तो सज़ा दिजिये
    नाम दिल से मेरा ख़ुद मिटा दिजिये।
    वरिष्ठ कवयित्री अनीता पाल सिंह ने ग़ज़ल
    "काश आँखों में मिरी ख़्वाब ना आए कोई,
    या इलाही मिरी नीदें न उड़ाए कोई।।"
    कवि डॉ आर के राय ने 
    दुख भूला पर दर्द हमेशा बढ़ता ही जाए।
    "मन की पीर बटोही से फिर अब न कही जाए।।"
    कवयित्री एकता उपाध्याय गोरखपुरी ने "बन कमल का फूल वो बाग में ऐसा खिला "
    सबके हृदय का मीत बन  हर धर्म को अपना बनाया"
    तुम अमर हो तुम अटल हो भीष्म हर युग में रहोगे"सुनाकर वाहवाही बटोरी।
    कवि डॉ अमिताभ पाण्डेय ने अपनी रचना 
    देश के सम्मान में जो हो गए बलिदान है।
    राष्ट्र रक्षा के लिए जो हो गए कुर्बान है।
    कवि सत्य प्रकाश सिंह ने अपनी रचना
    "जब मेरी कलम बेचैन होती है तो मुझे कई रात सोने नही देती"।
    चौदह कवि कवयित्रियों को अटल काव्य सम्मान दिया गया साथ ही साथ  डॉ. विनय श्रीवास्तव को अटल स्वास्थ्य सम्मान एवम रामसिंह को शिक्षा रत्न सम्मान दिया गया ।
    कार्यक्रम में आशीर्वचन संगम संस्था के संयोजक एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा साहित्य भूषण सम्मान से सम्मानित नरसिंह बहादुर चंद दादा ने प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता धराधाम इंटरनैशनल के प्रमुख व आनरेरी प्रोफेसर डॉ सौरभ पाण्डेय ने किया। उक्त अवसर पर खजनी के विधायक संत प्रसाद वेलदार,भाजपा नेता भानु प्रकाश मिश्र, डॉ. विनय श्रीवास्तव,शिव नारायण बेलदार, विजय पासवान, शिवसागर तिवारी, हरिकेश राम त्रिपाठी, रामायण मांझी,प्रशांत पाण्डेय संजय मिश्रा,सीमा पाण्डेय, तारकेश्वर मिश्र, गुलाब त्रिपाठी,आर के त्रिपाठी,अमन चंद लक्की,राजन मिश्र,बीड़ी पाण्डेय, राजाराम कन्नौजिया सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबन्धक विनोद कुमार पाण्डेय एडवोकेट  ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रदर्शन किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728