Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आईजीएल द्वारा29 दिसंबर 2021को दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सहजनवा में विशाल स्वास्थ्य मेले का होगा आयोजन



     

    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगीआदित्यनाथ के निर्देशानुसार एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री जयप्रताप सिंह की गरिमामयी उपस्थिति और आईजीएल के बिजनेस हेड  श्री शशिकांत शुक्ल के अध्यक्षता में आयोजित यह स्वास्थ्य मेला सहजनवा क्षेत्र के इतिहास का सबसे बड़ा मेला होने जा रहा है। इस आयोजन में एक ही छत के निचे स्वास्थ्य ,स्वछता,एवं शिक्षा  के उद्देशो को दृटिगत रखते हुए इस महाकुंभ महाशिविर लगने जा रहा है।  वर्तमान परिवेश में जहा हम सब काम के बोझ के तले दबे रहने के कारण जीवन की सबसे अहम कड़ी  स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह बने रहते है वही आईजीएल के बिजनेश हेड का मानना है की स्वास्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है तो एक सशक्त समाज एवं शिक्षित एवं विकसित देश का निर्माण होता है,और आईजीएल के बिजनेश हेड  सहजनवा क्षेत्र के  प्रत्येक गांव , विद्यालय , नगर , मोहल्ले और जन जन के सम्पूर्ण स्वास्थ्य , शिक्षा के बेहतरी के लिए संकल्प एवं सेवा भाव से समर्पित है और सभी से अपील है की बुधवार को आयोजित इस मेले में समय ९ बजे पधार कर हमें अपनी सेवा का अवसर दे
    । 

     -

    इस मेले की कुछ प्रमुख विशेषताये इस प्रकार है ":- इस आयोजन में स्वास्थ्य के साथ आयुष्मान कार्ड बनाने वाली टीम और श्रम विभाग की टीम भी उपस्थित रहेगी और असंगठित क्षेत्रो में कार्य करने वाले सभी लोगो का रजिस्ट्रेशन करने के बाद श्रम विभाग की तरफ से उन्हें ५०० रुपया प्रति माह मिलेगा। रजिस्ट्रेशन हेतु निम्न दस्तावेजों की जरुरत होगी।

    श्रम विभाग हेतु।

    १ , बैंक पासबुक की छायाप्रति2-आधार  कार्ड 3- एक पासपोर्ट फोटो 4- मोबाइल नंबर जो बैंक के खाते से लिंक है।
    आयुष्मान कार्ड हेतु दस्तावेज
    ,--------------------------------------
    1- अंत्योदय कार्ड 2- प्रधानमंत्री का पत्र3- तहसीलदार आओ उप जिला अधिकारी द्वारा सत्यापित 4- आधार कार्ड

    स्वास्थ्य विभाग से आने वाले प्रशिद्ध अस्पतालों के चिकित्सको वं सेवाओं का विवरण।

    कोविद जांच /टीकाकरण

    सामान्य  टीकाकरण  (नियमित टीकाकरण )

    सामान्य जांच ( ईसीजी )

    आई० सी० डी० एस० स्टाल

    आयुर्वेद ,

    आई रोग विशेषज्ञ

    कैंसर विशेषज्ञ

    डाईटीशियन विशेषज्ञ

    मास्क की उपलब्धता के साथ साथ , सामान्य चिकित्सक , जनरल सर्जन , आर्थो सर्जन , बाल रोग विशेषज्ञ , महिला चिकत्सक , एम्० डी० , कैंसर विशेषज्ञ, आई विशेषज्ञ, डाईटीशियन आदि के साथ फार्मेसिस्ट  एल० टी ० स्टाफ  नर्स महिला /पुरुष आदि उपलब्ध रहेंगे। 

    इस मेले में आने वाले प्रमुख अस्पतालों के नाम

    १ ,सदर अस्पताल

    २ ,बीआरडी मेडिकल  कॉलेज

    ३,  कर्मचारी राज्य बीमा निगम(ESIC)

    ४, फातिमा अस्पताल

    ४, शाही ग्लोबल अस्पताल

    ५, शिवा अस्पताल

    ६, जीवन दायनी

    ७, हनुमान प्रसाद कैंसर अस्पताल

    ८, राज आई केयर

    ९, नियो हॉस्पिटल नॉएडा इत्यादि अस्पताल शामिल होंगे। 

    इस सुप्रसिद्ध आयोजन का सन्देश जन जन तक पहुंचाने व् इसका प्रचार प्रसार के लिए आईजीएल परिवार आप सब के प्रति अपनी  कृतज्ञता व्यक्त करता है और आपको अपने ही परिवार का एक हिस्सा समझता है,  और आप के साथ सदैव अविरल साथ चलता रहेगा।  आप सभी इसमें सादर आमंत्रित है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728