Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के श्रमिको को 500 रुपए प्रतिमाह भरण पोषण हेतु दिया जाएगा हितलाभ

    देवरिया । बांसगांव सन्देश । श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह ने समस्त असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जैसे स्वतंत्र रूप से मकान में कार्य करने वाले श्रमिक, मनरेगा श्रमिक, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, आँगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, घरेलू कामगार, स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे-मील वर्कर, बोझा ढोने वाले ईंट-भट्ठे के श्रमिक, मोची, रिक्शा चालक, कृषि श्रमिक, मछली पालन बीड़ी श्रमिक, चमडा श्रमिक, स्व नियोजन में लगे कर्मकार घरेलू कर्मकार, खेतिहर मजदूर इत्यादि 156 प्रकार की श्रेणी में आवर्त श्रमिकों को अवगत कराया है  कि जिनका पंजीयन ई श्रम पोर्टल पर दिनांक 31 दिसंबर 2021 तक हो जायेगा, उन्हें रु०-500/- प्रतिमाह भरण-पोषण हेतु माह दिसम्बर 2021 से मार्च 2022 तक हितलाभ दिया जाना है। यह धनराशि श्रमिक के बैंक खातें सीधे डी०बी०टी० मोड के माध्यम से दी जायेगी।
          ऐसे श्रमिक जिनकी आयु 16 वर्ष से 59 वर्ष के मध्य है तथा जिसका ई०एस०आई० ई०पी०एफ० में नामांकन न हो वह इस योजना के अन्तर्गत पंजीकरण हेतु पात्र होगा। ऐसे श्रमिक जिन्होनें अब तक अपना ई-श्रम कार्ड नहीं बनवार्य है. अपने नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र कामन सर्विस सेण्टर पर अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक व आधार लिंक्ड मोबाइल के साथ जाकर अपना ई श्रम कार्ड अवश्य बनवा लें. अथवा ई-श्रम पोर्टल की वेब साइट www.eshram.gov.in पर जाकर स्वत अपना पंजीयन कर सकते हैं। पंजीयन कराते समय अपने पास आधार लिंक्ड मोबाइल अवश्य ले जाये उस पर ओ०टी०पी० आयेगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728