Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कुर्मी महासभा की बैठक सम्पन्न



    गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की जनपद शाखा गोरखपुर की बैठक गुरुजी गोलवलकर विद्यालय दिब्य नगर रानीडीहा में सम्पन्न हुई । इस बैठक में आरक्षण के जनक छत्रपति शाहूजी महराज के चित्र के कैलेंडर का विमोचन भी किया गया । बैठक में भाग लेते हुए ज़िलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह के द्वारा बताया गया कि महासभा का केवल नाम कुर्मी महासभा है, यह केवल कुर्मी समाज की संस्था नहीं है। कोई भी व्यक्ति निर्धारित शर्तें पूरी कर इसका सदस्य बन सकता है। इस का प्रमुख उद्देश्य संविधान के दायरे में रहकर समाज के कमजोर, शोषित, वंचित तबके का सामाजिक, शैक्षणिक, नैतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक उत्थान और विकास करना है। इस अवसर पर प्रधान संघ के महासचिव और ग्राम प्रधान प्रकोष्ठ के संयोजक के सी वर्मा ने बताया कि सामाजिक एकता को सशक्त बनाने के लिए सबसे निचले स्तर ग्राम और मोहल्ला स्तर तक महासभा को ले जाना है और यह सुनिस्चित करना है कि प्रत्येक सप्ताह में मात्र एक घंटे के लिए ही सही परन्तु कार्यकारिणी की कोई बैठक की जाय l महासभा के संरक्षक डॉ० मिन्दर चौधरी के द्वारा यह बताया गया कि देश के महापुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए सभी परिवारों में राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज,माता सावित्री बाई फुले, पेरियर, ललई यादव के चित्र, उनकी जीवनी और सम्बंधित साहित्य पहुँचाना महासभा का प्रमुख उद्देश्य है। इस अवसर पर कुर्मी महासभा के जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, संरक्षक डा मिंदर चौधरी, कोषाध्यक्ष विनोद चौधरी, प्रदेश महासचिव के सी वर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिलीप चौधरी, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, मंत्री अंबिका चौधरी, मंत्री तेज प्रताप चौधरी, मंत्री रामदयाल चौधरी, सदानंद चौधरी, जोगी चौधरी, कमलेश चौधरी, राम वृक्ष चौधरी, रवि चौधरी, राम चरन चौधरी, राजेश पटेल, राम सूरत वर्मा, मनोज चौधरी, पटेल बनवारी सिंह समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।



    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728