Header Ads

ad728
  • Breaking News

    निःशुल्क विशाल मेले के आयोजन के लिए आईजीएल पूर्ण रूप से तैयार उप जिला अधिकारी ने किया निरीक्षण




    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश। आईजीएल  गिडा के  तरफ से निशुल्क स्वास्थ्य मेले के आयोजन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता है। मेला स्थल की समीक्षा उप जिला अधिकारी सहजनवा सुरेश राय द्वारा किया गया एवं उनसे सलाह भी लिया गया ।उप जिला अधिकारी ने कहा कि मेला स्थल राजकीय महाविद्यालय सहजनवा में आयोजित हो रहा है वहां की प्रिंसिपल ने कहां कि हमारे भी कालेज के लिए ऐसे ही शिविर लगाने का प्रबंध अगर हो तो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए काफी सुविधा हो जाएगी ।प्रिंसिपल पूनम त्रिपाठी जी निशुल्क स्वास्थ्य मेला के आयोजन के लिए आई जी एल के अधिकारियों को धन्यवाद के साथ पूरे सहयोग का भी आश्वासन दिया। उप जिला अधिकारी महोदय मेले मैं भीड़ होने के दृष्टिगत सारे इंतजाम आज की समीक्षा की और उसको संतोषजनक पाया। आईजीएल के मुख्य वक्ता एवं प्रशासनिक अधिकारी आत्मानंद सिंह ने सहजनवा नगर पंचायत के लोगों एंव अगल-बगल के ग्रामीण बंधुओं माताओं, बुजुर्गों, से अपील की है कि स्वास्थ्य मेले का लाभ जरूर ले ।यह स्वास्थ्य मेला जनहित में आयोजित किया गया है ।उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी अपेक्षा की अपने अपने क्षेत्रों के गरीब एवं मजदूरों के इलाज हेतु जनप्रतिनिधि गण 29 तारीख को शुरू हो रहे सहजनवा राजकीय महाविद्यालय स्थित आईजीएल द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य मेले का लाभ जन समुदाय को प्रदान करने में अपना योगदान जरूर प्रदान करें जिससे उनके योगदान से गरीबों का दुख दूर किया जा सके। आईजीएल कंपनी तमाम संचार माध्यमों द्वारा एवं प्रिंट मीडिया के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य मेले का लाभ लेने की अपील करता रहा है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728