Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गगहा में विद्यालय प्रबंध समिति उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन




    गगहा गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश। विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सचिव और ग्राम प्रधानों के उन्मुखीकरण कार्यशाला खंड शिक्षा अधिकारी मिनहाज़ आलम के नेतृत्व में सोमवार को बीआरसी गगहा पर संपन्न हुई। कार्यशाला में समुदाय से उत्तम संबंध बनाकर विद्यालयों की दशा और दिशा कैसे सुधारी जाए आदि विषय पर परिचर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख गगहा शिवाजी चंद व विशिष्ट अतिथि प्रधान संघ के अध्यक्ष विनोद सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। पूमावि गगहा की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्राशिसं गगहा के अध्यक्ष डॉ. सुमंत सिंह ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक और ग्राम प्रधान आपसी समन्वय से विद्यालयों का कायाकल्प करें और शैक्षणिक माहौल बनाने में सहयोग करें तभी शिक्षा की लौ आगे बढ़ेगी और सरकार की मंशा पूर्ण होगी। कार्यशाला में एआरपी राम सनेही ने डीबीटी व शारदा कार्यक्रम, एआरपी गौरव श्रीवास्तव ने निपुण भारत, एआरपी कृष्ण गोपाल यादव ने समर्थ कार्यक्रम, एआरपी सन्दीप कुमार नायक ने कायाकल्प योजना तथा शिक्षक संकुल मनोज मिश्रा व पवन कुमार पाण्डेय ने आंगनबाड़ी कार्यक्रम व उसके कायाकल्प को विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर सीडीपीओ गगहा मिथिलेश राय, दिनकर चंद, गिरिजेश चंद, हरिकेश बहादुर चंद सहित सभी एसएमसी अध्यक्ष, ग्राम प्रधान, प्रधानाध्यापक, शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सत्येन्द्र बहादुर सिंह द्वारा किया गया।



     अपने पैसे से एमडीएम संचालित करने वाले ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक बधाई के पात्र हैं। लगभग 9 माह से एमडीएम उपभोग के बकाए भुगतान के लिए मैं डीएम से बात करूँगा - मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख गगहा शिवाजी चंद 


    इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित बेलकुर के बच्चों को ब्लॉक प्रमुख ने किया सम्मानित 


    इंस्पायर अवार्ड के लिए जनपद गोरखपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलकुर ब्लॉक गगहा के छात्र आदित्यनाथ आर्य व सर्वेश मिश्र को मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख गगहा शिवाजी चन्द ने मोमेंटो और 2500- 2500 रूपये की पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। इस दौरान बीईओ मिनहाज़ आलम, विद्यालय के प्रधानाध्यापक शैलेन्द्र सिंह, विज्ञान शिक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, गगहा ब्लाक के सभी एआरपी, दोनों बच्चों के अभिभावक सुनील मिश्रा व धीरेन्द्र, ग्राम प्रधान बेलकुर जयहिंद गौतम आदि उपस्थित रहे।

    पूर्व माध्यमिक विद्यालय गगहा की छात्रा कंचन की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोहा



    कन्या भ्रूण हत्या को रोकने हेतु पू० मा० विद्यालय गगहा के कक्षा 8 की छात्रा कंचन विश्वकर्मा की हृदय द्रवित एवं जागरुक करने वाली सोलो डांस की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोहा। कंचन विश्वकर्मा ने ₹ 6600 का उपहार प्राप्त किया। इस गीत के डांस में विद्यालय की शिक्षिका लक्ष्मी प्रजापति ने बच्ची का सहयोग किया था।


    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728