Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सीलिंग की जमीन को कोई ना कराए रजिस्ट्री बैनामा- ज्वाइंट मजिस्ट्रेट

    *महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर 3 में सदर तहसीलदार ने डुगडुगी पिटवा कर सीलिंग की जमीन को रजिस्ट्री ना कराने के लिए आम जनमानस को किया जागरूक*


    *सीलिंग की जमीन को कोई ना कराए रजिस्ट्री बैनामा- ज्वाइंट मजिस्ट्रेट*

    *कूट रचित तरीके से रजिस्ट्री बैनामा करने वाले भू माफियाओं के खिलाफ दर्ज की जाएगी मुकदमा*



    *झारखंडी टुकड़ा नंबर 3 में अब तक लगभग 500 लोगों ने कराया रजिस्ट्री बैनामा*



    *200 लोगों को किया गया जाँच कर किया गया चिन्हित  300 लोगों के दस्तावेजों का किया जा रहा जांच*
    गोरखपुर। महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर 3 में भू माफियाओं द्वारा कूट रचित तरीके से फर्जी दस्तावेज  तैयार करा कर 30 एकड़ सीलिंग की जमीन को 35 करोड़ में लगभग 500 लोगों को रजिस्ट्री बैनामा कर दिया गया रजिस्ट्री करने वाले भू माफियाओं के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा 500 लोगों में से 200 लोगों को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज करने का किया जा रहा तैयारी बचे 300 लोगों के दस्तावेजों को जांच  कर की जाएगी कार्रवाई जिलाधिकारी विजय किरन आनंद के निर्देशन पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर कुलदीप मीना ने सदर तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला के नेतृत्व में टीम गठित कर आज सोमवार को महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर 3 में टीम भेज कर डुगडुग्गी मुनादी  पिटवा कर आम जनमानस को जागरूक   किया गया कि सीलिंग की जमीन में कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्री बैनामा ना कराये ना होगी कोई व्यक्ति अपना मकान ना बनवाए न्यायालय में मुकदमा चल रहा है जिनके पास जो भी साक्ष्य उपलब्ध है जिला प्रशासन या एसडीएम सदर के पास अपने साक्ष्य के साथ उपस्थित होकर सभी तत्वों को अवगत कराएं नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
    सामाजिक कार्यकर्ता सोनू दुबे ने जिलाधिकारी विजय किरन आनंद को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि सीलिंग की जमीन को भू माफियाओं द्वारा न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन होने के बावजूद रजिस्ट्री बैनामा किया जा रहा है जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर 3 के मामले को संज्ञान में लेते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना ने तत्परता दिखाते हुए जांच कराते हुए जिलाधिकारी को जांच आख्या प्रस्तुत कर अवगत कराया की उक्त सीलिंग की जमीन है जिसे पवन प्रापर्टी डीलर कॉलोनाइजर्स संचालक रामलाल पासवान उनकी पत्नी इमरती देवी भाई रमाशंकर व जगदीश यादव पत्नी आशा देवी द्वारा कूट रचित दस्तावेज तैयार कराकर लगभग 500 लोगों को रजिस्ट्री बैनामा कर दिया गया है जिनमें से 200 लोगों को चिन्हित कर लिया गया है बचे 300 लोगों को भी जांच कराई जा रही है उन्हें चिन्हित कर लिया जाएगा जिनके द्वारा सीलिंग जमीन पर कब्जा किया गया है उनके खिलाफ  मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा ज्वाइन मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना ने आम जनमानस को जागरूक करने के लिए सदर तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला के नेतृत्व में महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर 3 में टीमें भेजकर लोगों को जागरूक कराने का कार्य कर रही की झारखंडी टुकड़ा नंबर 3 में किसी भू माफिया के द्वारा रजिस्ट्री बैनामा ना कराएं उक्त स्थान पर जिनके द्वारा मकान बनवा कर रहा जा रहा है वह अपने साक्ष्य के साथ जिला प्रशासन व एसडीएम कार्यालय पर संपर्क कर अपने साक्ष्य को उपलब्ध कराएं नही तो  बेवजह आम जनमानस जो सिलिग जमीन में रजिस्ट्री बैनामा कूटरचित दस्तावेजों  के आधार पर कराये है उनके ऊपर भी मुकदमा पंजीकृत हो सकता है उससे बचने के लिए अपने अपने साक्ष्य को उपलब्ध कराए। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कहा कि आम जनमानस सीलिंग की किसी भी जमीन को भू माफियाओं के चक्कर में पड़कर रजिस्ट्री बैनामा ना कराये नहीं तो बैनामा कराने वाले व्यक्ति का रुपया के साथ ही जेल जाने की नौबत पड़ सकती है इसलिए कोई भी व्यक्ति दलालों या भू माफियाओं के चक्कर में ना पड़े आप लोग सीलिंग के अलावा किसी अन्य स्थान पर फ्रेश जमीन को रजिस्ट्री बैनामा करा कर अपना मकान बनवा कर जीवकोपार्जन  करें और कोर्ट कचहरी के चक्कर से बचें। इस मौके पर कानूनगो घनश्याम शुक्ला थाना प्रभारी शाहपुर इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह अमीन योगेंद्र चौबे अमीन अभिषेक पांडेय लेखपाल रागनी जयसवाल आशीष पांडेय अजय कुमार बृजेश सिंह सागर चौकी प्रभारी झरना टोला रविंद्र दुबे मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728