Header Ads

ad728
  • Breaking News

    योगी सरकार मे गुंडे माफिया कर गए पलायन : बृजेश पाठक




    प्रदेश में कानून राज के लिए योगी सरकार जरूरी : जगदंबिका पाल

     जन विश्वास यात्रा पहुंची कौड़ीराम


     कौड़ीराम गोरखपुर । जन विश्वास यात्रा गोरखपुर जिले के कराहकोल घाट के रास्ते बांसगांव  विधानसभा के कौड़ीराम पहुंची, जहां जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के विधि व न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा गुंडे माफियाओं के ऊपर की जा रही कार्रवाई को देखते हुए प्रदेश के सभी अपराधी प्रदेश छोड़कर पलायन कर गए हैं। आज पूरे प्रदेश में कानून का राज स्थापित है । उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों द्वारा सैफई में बॉलीवुड के हीरो हीरोइनों द्वारा प्रदेश के लोगों का पैसा नाच गाने में बर्बाद किया जाता था, वहीं अब अयोध्या में भव्य तरीके से दीपावली मनाई जाती है। अब यह आप लोगों को तय करना है कि उत्तर प्रदेश के सैफई मे नाच गाना हो या अयोध्या मे भव्य तरीके से दीपावली मनाई जाय। जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज से सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सुशासन के लिए योगी सरकार जरूरी है। यह गोरखपुर की धरती वीरों की धरती है यहां बंधू सिंह जैसे लोग पैदा हुए हैं जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। आज मैं आह्वान करता हूं पूर्वांचल की इस वीर धरती से की कानून का राज स्थापित करने के लिए एक बार पुनः उत्तर प्रदेश में भारी बहुमत से योगी सरकार को फिर से लाना जरूरी है ।इसके पहले राज्यसभा सांसद व जन विश्वास यात्रा के प्रदेश सह समन्वयक जयप्रकाश निषाद ने इस जनसभा में आए हुए मुख्य अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन गोरखपुर जिला के भाजपा जिला महामंत्री सबल सिंह पालीवाल ने किया । इस कार्यक्रम मे प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी, यात्रा के प्रदेश सह समन्यवक जयप्रकाश निषाद, भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह,अजय सिंह गौतम, जनार्दन तिवारी, विधानसभा बांसगांव प्रभारी राहुल श्रीवास्तव, सांसद कमलेश पासवान, विधायक विमलेश पासवान, पैक्स फेड निदेशक मार्कंडेय राय, डीसीएफ चेयरमैन महन्थ सिंह, विभ्राट चंद कौशिक, विधानसभा यात्रा प्रमुख राजेश सिंह राजन, मनोज शुक्ला, दीपक सिंह, विश्वनाथ पासवान, हरिकेश राम त्रिपाठी, ईश्वर मणि ओझा,रामजियावन मौर्य, जयप्रकाश भारती, रामप्रीत यादव, नरेंद्र ध्वज सिंह, शिवाजी चंद ,रंजीत सिंह श्रीनेत व अन्य लोग मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728