Header Ads

ad728
  • Breaking News

    इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड द्वारा विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन




    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड गीडा द्वारा विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ जिस के मुख्य अतिथि जय प्रताप सिंह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार थे ।इस मेले में सहजनवा क्षेत्र के दूरदराज के तमाम गांव के गरीब जनता आकर अपने स्वास्थ्य का जांच कराकर दवा प्राप्त की ।स्वास्थ्य परीक्षण करने वाले हॉस्पिटल शाही ग्लोबल 1000 व्यक्तियों का जांच किए राज आई केयर 371 शिव हॉस्पिटल 652 सदर अस्पताल 1130 बीआरडी मेडिकल कॉलेज 900 पोद्दार हॉस्पिटल 570 शंकर अस्पताल 450 फातिमा हॉस्पिटल 895 जीवनदायिनी अस्पताल 354 न्यू हॉस्पिटल 170 इसिक हॉस्पिटल 765 क्षेत्रीय जनता का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया ।आईजीएल द्वारा गोद लिए गए पिपरौली  प्राथमिक विद्यालय जूडियान प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मेले में उपस्थित थे ।राजकीय महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया । आईजीएल के बिजनेस हेड एसके शुक्ला ने कहा कि स्वास्थ्य एक ऐसी धरोहर है जिसके द्वारा हर प्रकार की अच्छी से अच्छी उपलब्धियां प्राप्त की जा सकती है। इस कार्यक्रम में मंचासीन दर्जा प्राप्त मंत्री अश्वनी त्रिपाठी डॉक्टर चारुशिला सिंह गुरु गोरक्षनाथ केबीसी मेजर जनरल अतुल बाजपेई एसके शुक्ला योगेंद्र मिश्रा बृजमोहन शर्मा थे ।आईजीएल परिवार के सहयोगी शैलेंद्र चंद शैलेंद्र पांडे अजीत त्रिपाठी रामजी गुप्ता अजय तिवारी विष्णु पांडे प्रभात रवि सिंह अश्वनी कुमार सिंह एके सिंह अतुल पांडे आदि लोग मौजूद थे ।संचालन का कार्य संयुक्त रूप से डॉक्टर आकृति एंव वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मानंद सिंह ने किया । अतिथियों का आभार आभार व्यक्त डॉ सुनील मिश्रा ने किया ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728