Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पानी की टंकी की जमीन को प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराया ग्रामीणों में प्रसन्नता




    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश। तहसील सहजनवा  के ग्राम गुल्टही में सरकारी भूमि पर   गाँव के  मनबढ़ व दबंग व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लेने से वहां चिन्हित जमीन पर पानी की टँकी का निर्माण नही हो पा रहा था । कुछ माह पहले भी राजस्व व पुलिस की सँयुक्त टीम ने अवैध अतिक्रमण हटवाया था। निर्माण कार्य मे देरी पर पानी की टँकी की निर्माण करने वाली  संस्था नागार्जुन कन्सट्रकशन कम्पनी प्राईवेट ली. ने सहजनवा तहसील पर तहसीलदार को अवगत करायाकि  ग्राम सभा  की भूमि को गाँव का ही एक मनबढ़ व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है जो लाख समझाने बुझाने पर नही मान रहा है ।इस सरकारी जमीन को ग्राम प्रधान  प्रतिनिधि  रामसागर यादव ने जनहित व गाँव के विकास का ध्यान रखते हुए  हरपुर बुदहट थाने के सहयोग से  कब्जामुक्त कराया । आज हरपुर बुदहट थाने के दरोगा उदयभान सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे साथ मे राजस्व टीम को लेकर जमीन को कब्जामुक्त कराते हुए कार्य शुरू करा दिया। इस  जनकल्याणकारी  योजना को देखतेहुए  ग्रामीणों में प्रसन्नता व्याप्त है ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728