Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोला तहसील में लेखपाल की है बल्ले बल्ले, बिना मौके पर गए ही कर देते है सीमांकन


    गोला।बांसगांव संदेश।रणधीर कुमार 



    जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी से मांगी रिपोर्ट



    गोलाबाजार,गोरखपुर।बांसगांव संदेश।गोला थाना क्षेत्र के पहाणपुर के सत्यनरायन चंद ने शनिवार को तहसील दिवस मे अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर गांव के एक व्यक्ति पर चकमार्ग पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है।तथा कार्रवाई की मांग किया है।पत्र मे उन्होंने लिखा है कि गांव का चकमार्ग संख्या 178/0.030 रकबा नंबर 0.004 हेक्टेयर पर एक व्यक्ति ने अवैध रुप से कब्जा कर लिया है।जिसकी रिपोर्ट हल्का लेखपाल द्वारा 29 नवंबर 2020 को दिया गया था। जिसपर प्रतिवादी ने 24 मई 2021 को आपत्ति करने का अवसर की मांग किया। जिसपर तहसीलदार द्वारा ना तो कोई आदेश पारित किया गया और ना ही मामला न्यायालय मे विचाराधीन हुआ।इसके विपरीत राजस्व निरीक्षक ने 7 अगस्त 2021 को दो लेखपालों की टीम गठित करते हुए सीमांकन करते हुए रिपोर्ट की मांग किया।जिस बाबत लेखपालों ने 13 सितंबर 2021 को उक्त चकमार्ग पर कोई अतिक्रमण नही होने का रिपोर्ट प्रेषित कर दिया। जबकि तहसीलदार ने अपने रिपोर्ट मे लिखा है कि उक्त चकमार्ग पर जलजमाव की स्थिति है। इसलिए सीमांकन नही किया जा सकता है। तथा वहां कोई अतिक्रमण नही है। प्रार्थी का कहना है कि तहसीलदार ने रिपोर्ट मे लिखा कि जलजमाव की वजह से सीमांकन नही हो सकता तो राजस्व निरीक्षक ने कैसे पैमाइश का आदेश दिया और उस आदेश का पालन करते हुए लेखपालों ने जलजमाव वाली स्थिति मे ही सीमांकन करके रिपोर्ट प्रस्तुत कर दिया। इस संबंध मे जिलाधिकारी विजय किरण आनंद ने उपजिलाधिकारी गोला को जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728