Header Ads

ad728
  • Breaking News

    तीन दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रवेश कोर्स शिविर का हुआ शुभारंभ....


    देवरिया शुक्रवार को बाबा राघव दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरिया के शारीरिक शिक्षा विभाग में तीन दिवसीय रोवर्स रेंजर्स प्रवेश कोर्स शिविर का शुभारंभ किया गया जिसका समापन दिनांक 26 दिसंबर 2021 को संपन्न होगा। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य आदरणीय डॉ0 शरद चंद्र मिश्र ने स्काउट /गाइड झंडा रोहण और सरस्वती प्रतिमा तथा लार्ड बेडेन पावेल की प्रतिमा पर पुष्प  अर्चनऔर दीप प्रज्वलित कर किया। उक्त अवसर पर बोलते हुए डॉ मिश्र ने कहा कि स्काउटिंग/ गाइडिंग  जीवन जीने की शैली है जिसे अपनाकर युवा अपने निर्धारित लक्ष्यों को हासिल कर सकेंगे तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर सकेंगे। इस अवसर पर प्रशिक्षक अजीत तिवारी ने प्रशिक्षणार्थियों को रोवर नियम ,झंडा गीत, प्रार्थना ,प्राथमिक उपचार, चिन्ह तथा सैल्यूट के संदर्भ में जानकारी प्रदान की। इस शिविर में रेंजर प्रभारी डॉ0 भावना सिन्हा ने बताया कि शिविर में लगभग सभी  रोवर्स रेंजर्स ने प्रतिभाग किया जो इस शिविर के बाद निपुण के लिए प्रतिभाग करेंगे। रोवर प्रभारी डॉ0 अभिनव सिंह ने ध्वज शिष्टाचार, टोली विधि तथा मनोरंजक खेल के संदर्भ में रोवर/ रेंजर्स को अवगत कराया। इस शिविर में विनय कुमार शर्मा, नवीन कुमार शर्मा, ऋषभ कन्नोजिया, प्रज्ञा बरनवाल, आशा भारती, अभिषेक सिंह, सागर, नेहा चौबे, अंश दीप, अतुल जी शर्मा आदि सर्विस रोवर्स/ रेंजर्स उपस

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728