Header Ads

ad728
  • Breaking News

    10-10 बेसहारा गोवंश को पकड़वाकर संचालित गो-आश्रय स्थलों में पहुंचाएं- सीडीओ

    *10-10 बेसहारा गोवंश को पकड़वाकर संचालित गो-आश्रय स्थलों में पहुंचाएं- सीडीओ*



    गोरखपुर। विकास भवन सभागार में सीडीओ इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में जिला पशु चिकित्सा अधिकारी वीपी सिंह व ब्लॉकों के वीडियो के साथ बैठक कर सीडीओ इंद्रजीत सिंह ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि  सड़कों पर विचरण कर रहे बेसहारा गोवंश गो आश्रय स्थलों पहुचाये बीडीओ और पशु चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि गोवंश सड़कों पर नजर आए तो जिम्मेदारी तय करके कठोर कार्रवाई की जाएगी। पशु चिकित्साधिकारी अपने क्षेत्र के गो आश्रय स्थल पर दो घंटा सुबह, दो घंटा शाम को मौजूद रहकर संरक्षित पशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल करें।
     कहीं भी सड़क पर छुट्टा गोवंश दिखाई न दे। जनपद में 10186 छुट्टा पशु रह रहे हैं 7853 पशु सरकारी गौशालाओं में 780 पशु प्राइवेट गौशालाओं में  2778 पशु महाराजगंज जनपद को हस्तांतरित किए जा चुके हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 155 गौ को पोषण मिशन के अंतर्गत विभिन्न व्यक्ति को उनके बच्चों के पोषण के लिए दिये गये ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर संबंधित क्षेत्र के पशु चिकित्साधिकारी व वीडियो प्रत्येक ग्राम पंचायत से कम से कम 10-10 बेसहारा गोवंश को पकड़वाकर संचालित गो-आश्रय स्थलों में पहुंचाएं। तत्काल ग्राम सभा की भूमि का चिन्हांकन कराकर उस पर ग्राम निधि से तत्काल टिनशेड, नांद, पानी की व्यवस्था कराकर अस्थाई रूप से गोशाला तैयार कर ऐसे गोवंश को रखा जाए। शहरी क्षेत्र में गोवंश को पकड़वाने के लिए मेन पावर, छुट्टा गोवंश को आश्रय स्थल तक पहुंचाने के लिए वाहन की उपलब्धता संबंधित अधिशासी अधिकारी और ग्रामीण क्षेत्र में निराश्रित गोवंश को पकड़वाने के यह काम संबंधित बीडीओ करेंगे। यदि इस कार्य में कठिनाई हो तो संबंधित पशु चिकित्साधिकारी तत्काल अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराएंगे वह इसका निदान कराएंगे हर पशु आश्रय स्थलों पर हरा चारा उपलब्ध रहना चाहिए समय-समय पर पशु चिकित्सा अधिकारी पशुओं की निगरानी करते हुए ठंडक से बचाने के लिए गौशालाओं में पुख्ता व्यवस्था कराएंगे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728