Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गगहा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।156 मरीजों का हुआ निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन

    शंकर सेवा संस्थान में संपन्न हुआ नि:शुल्क नेत्र शिविर
    156 मरीजों का हुआ निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन
    गगहा गोरखपुर बांसगांव संदेश-  गगहा में चल रहे शंकर सेवा संस्थान गगहा गोरखपुर में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय नेत्र शिविर का आयोजन किया गया|जिसमें दूर - दराज  से आए हुए 156 गरीब और असहाय लोगों के आंख का आपरेशन प्रख्यात सर्जन डा. महबूब आजम ने सफलता पूर्वक किया| इस दौरान 250 मरीजों की नि:शुल्क ओ. पी. डी. डा. मो. कमालुद्दीन द्वारा किया गया|इस अवसर पर संस्थान के संयुक्त सचिव अमेरिका निवासी डा. श्री कृपा शंकर सिंह ने कहा कि मनुष्य के शरीर की आंख सबसे प्रमुख अंग हैं उसकी सुरक्षा सबसे जरूरी है ग्रामीण अंचलों में बहुत से ऐसे व्यक्ति हैं जो पैसे के अभाव में आंख का आपरेशन नहीं करा पाते हैं गरीबों की आंखों में रोशनी देने का कार्य निरंतर चलता रहेगा। कार्यक्रम के आयोजक  श्रीमती प्रेमलता सिंह ने कहा कि हम लोगों की यही कोशिश रहती है कि गरीबों की सहायता किसी भी तरह की जाए उन्होंने डाक्टरों की टीम व विद्यालय के शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।|संस्थान के उपाध्यक्ष डॉ. श्री उदयशंकर सिंह द्वारा नि:शुल्क बी.पी. और सुगर की जांच की गई|उनके सेवा भाव को देखकर सारे लोग उनकी प्रशंसा कर रहे थे|डा. उदयशंकर सिंह ने कहा कि संस्थान के इस प्रयास द्वारा जहाँ लोगों को रोशनी मिलती है ।कैम्प में आए हुए मरीजों ने कहा कि अगर शंकर सेवा संस्थान ना होता तो हम लोग आपरेशन नहीं करा पाते, सबने संस्थान और संस्थान के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया|इस अवसर पर कैम्प का संचालन कर रहे शंकर सेवा संस्थान अन्तर्गत संचालित सेंट जोसेफ स्कूल गगहा गोरखपुर के प्रधानाचार्य श्री रत्नाकर त्रिपाठी ने बताया कि संस्था नि:शुल्क आपरेशन के साथ दवा, चश्मा आदि हर वर्ष गरीबों को प्रदान करती है और संस्था के द्वारा अपने स्कूल सेंट जोसेफ स्कूल में भी गरीबों के 35 बच्चों को फुल स्कालरशिप और 50 बच्चों को हाफ स्कालरशिप प्रदान किया गया है|विद्यालय में अन्य बच्चों के लिए भी बहुत ही कम शुल्क रखा गया है|
    संस्था का एकमात्र लक्ष्य यही है कि गरीबों को चिकित्सा और शिक्षा मिलती रहे|
    इस अवसर पर कैम्प को सफल बनाने में संस्थान के सभी कर्मचारियों के साथ डा. उदयशंकर सिंह,रत्नाकर त्रिपाठी,ह्रदय शंकर सिंह, रिंकू सिंह और लल्लन कुमार भारती का विशेष सहयोग रहा|

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728