Header Ads

ad728
  • Breaking News

    टीकाकरण हेतु 17 जनवरी को समस्त नगरीय क्षेत्रों में चलाया जायेगा एक विशेष अभियान

    बांसगांव सन्देश । देवरिया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज ने बताया है कि कोविड के नये वैरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते हुए संक्रमण के दृष्टिगत इसके प्रभावी नियंत्रण हेतु जनपद देवरिया के नगरीय निकायों में रह रहे ऐसे व्यक्ति, जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर की है, तथा जिन्हें कोविड़ वैक्सीन का प्रथम डोज अथवा द्वितीय डोज अथवा दोनों डोज नहीं लगे हैं, के टीकाकरण हेतु  17 जनवरी को जनपद के समस्त नगरीय क्षेत्रों में एक विशेष अभियान चलाया जायेगा, जिसके लिए नगरीय क्षेत्रों के निर्धारित  स्थलों का चयन किया गया है। अपर जिलाधिकारी ने बताया है कि नगर पालिका परिषद गौरा बरहज हेतु प्राथमिक विद्यालय मिडिल स्कूल बरहज, प्राथमिक विद्यालय गौरा, केडिया धर्मशाला बरहज,प्राथमिक विद्यालय जयनगर निकट दुर्गा मंदिर, तिवारीपुर काली मंदिर, पलिया आंगनबाड़ी केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय पचौहा,नगर पालिका परिषद कार्यालय परिसर स्थल हेतु निर्धारित किया गया है।
          इसी प्रकार नगर पंचायत गौरी बाजार हेतु वार्ड 8 रेलवे स्टेशन परिसर, वार्ड नं 8 बस स्टेशन परिसर, वार्ड नं०10 एस्सार पेट्रोल पम्प के पास,  रामपुर कारखाना हेतु वार्ड नंबर 4 शिव मंदिर परिसर, वार्ड नंबर 10 ठाकुर मंदिर परिसर, बरियापुर हेतु भडसरा स्कूल पर,   पकड़ियार स्कूल पर, कुलकुला स्थान स्कूल पर, रुद्रपुर हेतु पकड़ी वार्ड,बरई टोला वार्ड, मल्लाह टोल वार्ड,  नसहरा वार्ड, नगर पंचायत भटनी बाजार हेतु  कार्यालय परिसर,जलकल परिसर,अध्यक्ष नगर पंचायत के आवास पर स्थित प्रांगण में, सलेमपुर हेतु वार्ड नं0-1 भरौली बाजार, नगर पंचायत कार्यालय परिसर, लार हेतु अरबिया स्कूल वार्ड नं0-15 फतेहनगर, अनिल के घर के पासवार्ड नं०-4 वैसकर्णी,नगर पंचायत मझौलीराज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौलीराज,वार्ड नं0-6 जुम्मा मस्जिद,  नवनिर्मित नगर पंचायत कार्यालय भवन तथा  नगर पंचायत भाटपाररानी हेतु  सोहनपार वार्ड में काली माँ का मन्दिर परिसर में एवं ब्रम्हानन्द पाण्डेय के आवास परिसर में, पोखरापार वार्ड में नगर पंचायत के पीपल के पेड़ के पास एवं जितेन्द्र पासवान के आवास परिसर में निर्धारित किया गया है।टीकाकरण हेतु 17 जनवरी को समस्त नगरीय क्षेत्रों में चलाया जायेगा एक विशेष अभियान

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728