Header Ads

ad728
  • Breaking News

    स्काउट गाइड का जिला रैली 6 जनवरी से होगा प्रारंभ..

    देवरिया भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद देवरिया के तत्वधान में स्काउट गाइड जिला रैली के संबंध में जिला कार्यकारिणी एवं सभी पदाधिकारियों एवं प्रशिक्षकों तथा काउंसलर की एक बैठक हुई जिसमें जिला मुख्यायुक्त डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि हम  सब लोग मिलकर रैली को सफल बनाने में पूरा योगदान करेंगे और सभी विद्यालयों को प्रतिभाग कराने में सहयोग करेंगे ।जिसमें वकील सिंह ,दरोगा द्रीवेदी,मकसूदन मणि त्रिपाठी,रमेश सिंह ,बंसबहादुर पांडेय, भावना सिन्हा इत्यादि लोगो ने अपने अपने विचार रखें ।
    जिसमें जिला प्रशिक्षक शैलेन्द्र यादव, पी एल यादव, सोनू यादव ,मुन्ना यादव ,यूनिस अंसारी ,हौसिला प्रसाद,बृजेश सोनकर,मौजूद रहे ।
    जनपद के समस्त शासकीय/ सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य को अवगत कराना है कि जनपदीय स्काउट गाइड रैली दिनांक 6,7 एवं 8 जनवरी 2022 की अवधि में राजकीय इंटर कॉलेज देवरिया में आयोजित है ।समस्त विद्यालयों से एक दल कंपनी में अधिकतम 16 स्काउट 16 गाइड की प्रतिभाग करना आवश्यक है। प्रोटोकाल के तहत सभी को मास्क लगाना और 2 गज की दूरी का पालन करना होगा ।
    रैली से संबंधित आवश्यक निर्देश एवं प्रतियोगिता के विषय पूर्वक के वर्षों के अनुसार ही होगा ।
    साथ ही साथ अवगत कराना है कि मंडली स्काउट गाइड रैली दिनांक 11 ,12 एवं 13 जनवरी की अवधि में एमजी इंटर कॉलेज गोरखपुर में आयोजित है जिसमें जनपदीय रैली में चयनित टीमें जनपदिय खर्च पर प्रतिभाग करेंगी ।जनपद रैली का पंजीकरण शुल्क ₹25 प्रति स्काउट गाइड देय होगा। ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728