Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सरहरी में एसएसपी ने चौपाल लगाया


    सरहरी गोरखपुर । बांसगांव संदेश । एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने बुद्धवार को पुलिस अधिकारी आप के द्वार कार्यक्रम के तहत गुलरिहा क्षेत्र के सरहरी में चौपाल लगा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा निस्तारण का आश्वासन दिया। चौपाल में कुल बीस मामले आए जिसमें तीन मामला पुलिस से सम्बंधित था जब कि शेष मामले जमीन, आवास, पेंशन, शौचालय आदि से सम्बंधित थे। एसएसपी ने पुलिस से सम्बंधित मामले को सरहरी चौकी इन्चार्ज को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया, वहीं जमीन, शौचालय एवं आवास से जुड़े प्रार्थना पत्र को जिलाधिकारी के पास भेजने का आश्वासन दिया। सरहरी के बनकटवा में नवम्बर माह मे पुआल रखने को लेकर पट्टीदार की पिटाई से मृतक बबलू की पत्नी नेमन्ता ने आरोपित पट्टीदार पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग किया जिस पर एसएसपी ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। बंदरहां टोला निवासी कुशा देवी ने पड़ोसी पर दीवार चला कर रास्ता अवरुद्ध करने का आरोप लगाया तो कप्तान ने चौकी इंचार्ज को जांच कर निस्तारण करने का निर्देश दिया।रंजन प्रजापति ने गांव के खलिहान पर दबंगों द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाते हुए खाली कराने की मांग किया तो कप्तान ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। मोतीलाल गुप्ता, श्रीराम सिंह, हरीराम, रमेशचन्द्र आदि ने बताया कि गुलरिहा थाना जाने के लिए 20 किलोमीटर दूरी तय कर जाना पड़ता है, उन्होने सरहरी चौकी को रिपोर्टिंग चौकी बनाने की मांग किया तो कप्तान ने सरहरी चौकी को रिपोर्टिंग चौकी बनाने का आश्वासन दिया। उसके बाद कप्तान ने टीईटी पेपर लीक मामले के आरोपित जेल मे बंद सरहरी स्टेट राय अनूप प्रसाद के छावनी का निरीक्षण किया। उसके बाद सरहरी के दोनो मतदान केन्द्रों पर जाकर पानी, शौचालय आदि की स्थिति देखा तथा मतदान में बाधा पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए चौकी इंचार्ज से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहां से वे सरहरी चौकी पहुंच कर मेस, आरक्षी कमरों व शौचालय आदि को देखा तथा चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों से बारी बारी से परिचय तथा पूर्व में तैनाती के बारे मे विस्तार से जानकारी लिया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728