Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एसपी नार्थ ने पुलिस चौपाल में सुनी जनता की समस्याएं

    एसपी नार्थ ने पुलिस चौपाल में सुनी जनता की समस्याएं


    कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के नूरुद्दीन चक में ग्रामीणों की समस्या



    *गोरखपुर*/एसएसपी डॉ विपिन टांडा की पहल पर अब हर बुधवार को पुलिस गाँव गाँव मोहल्ले में जाकर पुलिस चौपाल लगा रही है पुलिस चौपाल का उद्देश्य है कि जनता अपनी समस्याओं को चौपाल में उपस्थित नामित अधिकारी  को अपनी समस्याएं आसानी से बताये और नामित अधिकारी समय से जनता की समस्याओं का निस्तारण करे। पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के नूरुद्दीन चक गांव में पहुंचकर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को निस्तारण किया पुलिस चौपाल में गांव  की जनता अपनी समस्याओं को लेकर पुलिस चौपाल में पहुची एसपी नार्थ ने चौपाल में आये हुए सभी फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना साथ ही समस्याओं के निस्तारण के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया  कुछ मामले चौपाल में भूमि विवाद से सम्बंधित आये  वही चौपाल में कुछ मामले पारिवारिक विवाद से सम्बंधित आये जिसको निस्तारण करने के लिए सुलह समझौता करवाया गया। पुलिस चौपाल में  दर्जन भर से अधिक मामले आये जिसको एसपी नार्थ के द्वारा गम्भीरतापूर्वक देखा गया। एसएसपी गोरखपुर के द्वारा गाँव गाँव मोहल्ले में जो प्रत्येक बुधवार को चौपाल का आयोजन किया जा रहा है इससे आमजनमानस को फायदा मिलता हुआ नजर आ रहा है लोग आसानी से अपनी बात अधिकारियों से बता रहे है और समय पर उनकी समस्याओं का निस्तारण भी प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। पुलिस चौपाल में पुलिस बीट अधिकारी हलके के सब इंस्पेक्टर सिपाही सहित गांव के प्रधान संभ्रांत व्यक्ति सामाजिक कार्यकर्ता  मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728