Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जल निकासी की समस्या के निदान के लिए दिया निर्देश

      बांसगांव संदेश ।गगहा विकास खण्ड के ग्राम अस्थौला का निरीक्षण खण्ड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने किया।औचक निरीक्षण के दौरान गांव की प्रमुख जलनिकासी की समस्या के निदान के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान को जल निकासी की समस्या के निदान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने अस्थौला गांव का रुटीन निरीक्षण के दौरान गांव की प्रमुख जलनिका
    सी की समस्या के निदान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.बरसात के दिनों में गांव की सड़कों पर पानी की वजह से आने जाने में काफी दिक्कत होती है, गांव की प्रमुख समस्या जल निकासी की है गांव की लोगों के घरों की पानी नाली के द्वारा तालाब में जाती थी.तालाब भरे होने के कारण पानी रास्ते में फैल जाता है जिसके कारण आने जाने वालों के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ता है.इस सन्दर्भ में खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि गांव में जलनिकासी की प्रमुख समस्या है , समस्या के निदान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी को दे दिया गया.वही प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि जलनिकासी की समस्या के निदान के लिए अभी पम्पिग सेट से निकालने के साथ कच्ची नाली की खोदाई कर पानी निकालने की व्यवस्था की जा रही है.

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728