Header Ads

ad728
  • Breaking News

    प्रेमचंद पार्क बेतियाहाता में दी बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया की हुई बैठक

    प्रेमचंद पार्क बेतियाहाता में दी बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया की हुई बैठक 

    गोरखपुर। मुंशी प्रेमचंद पार्क बेतियाहाता गोरखपुर में दी बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया उत्तर प्रदेश पूरब शाखा गोरखपुर की बैठक माननीय सतीश चंद्र बौद्ध प्रांतीय महासचिव,भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश पूरब ने बैठक की अध्यक्षता की तथा संचालन चंद्रिका प्रसाद भारती (एडवोकेट)प्रांतीय सचिव, भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश पूरब ने की। बैठक के मुख्य अतिथि एम.पी.बौद्ध राष्ट्रीय संगठक, दी बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया व विशिष्ट अतिथि- मा. रामचंद्र बौद्ध प्रांतीय उपाध्यक्ष,दी बुद्धिस्ट सोसाइटी आफँ इंडिया उत्तर प्रदेश पूरब बतौर अतिथि के रूप में रहे।  इस कारवां को पूरा करना है। चंद्रिका प्रसाद भारती (एडवोकेट)प्रांतीय सचिव,दी बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया उत्तर प्रदेश पूरब ने कहा कि 8 व 9 जनवरी 2022 को प्रशिक्षण शिविर भीम ज्योति बुद्ध विहार कुशीनगर को सफल बनाने के लिए आप सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में कुशीनगर चलने का प्रयास करें। जिससे सामाजिक व धार्मिक परिवर्तन हो सके। प्रशिक्षण में आपकी भागीदारी आवश्यक है। तभी ही इस देश को बौद्ध में बनाया जा सकता है।बै्ठक में उपस्थित रामयश, राम नगीना बौद्ध, दीपक प्रिय, राजकुमार,देवकीनंदन बौद्ध, रामजी सोनकर एडवोकेट,डॉ.शैलेश कुमार, ई.भोला नाथ, राजेश कुमार अवधेश कुमार शशि कांत चौधरी राम सुमेर कुमार पवन कुमार भारती हरीश कुमार गब्बू लाल राम दुलारे राम सुरेश बौद्ध महेंद्र गौतम देव आनंद आदि लोग मौजूद रहे। यह जानकारी मिडिया को चंद्रिका प्रसाद भारती(एडवोकेट) प्रांतीय सचिव,दी बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया उत्तर प्रदेश पूरब ने दी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728