Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आईजीएल गिडा ने स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने के लिए वर्चुअल बैठक की व झोकी ताकत




    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश ।महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में 23 जनवरी को आयोजित विशाल स्वास्थ्य मेले की सफलता हेतु आईजीएल के  बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने झोंकी पूरी ताकत ।

    आज आईजीएल के व्यापार प्रमुख एवं उत्तरप्रदेश डिस्टिलरी एशोसिएशन के अध्यक्ष शशिकांत शुक्ल ने अपने प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा एवं वरिष्ठ अधिकारी आत्मा नन्द सिंह के साथ वर्चुअल बैठक कर मेले की समस्त कार्ययोजनाओं की समीक्षा किया ,तथा निर्देश दिया कि आप दोनों विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव के साथ बात करके जितना संभव हो सके उतना इस कार्यक्रम को सुगम और सफल बनाया जाए।इसी सबन्ध में प्रबन्धक प्रशासन ने  विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ अतुल बाजपेयी जी को आईजीएल कंपनी का लोगो और अन्य जानकारी साझा किया।   वही एक और वरिष्ठ प्रशासनिक  अधिकारी आत्मानंद सिंह ने इस ऐतिहासिक महत्व के आयोजन की सफलता के लिए कोई कसर न रह सके इस मत्वपूर्ण बिन्दु पर युद्ध स्तर से कार्य कर शुरू कर दिया है, एवं इस मेले के प्रचार प्रसार की भी जिम्मेदारी इन्होंने उठा रखी है क्योंकि मौसम विभाग द्वारा 23 जनवरी को बारिश की संभावना जताई गई है। इसी के मद्देनजर जहा कार्यक्रम को आउटडोर एवं इनडोर दोनों तैयारियों का दायित्व विश्वविद्यालय   प्रशासन के कंधे पर है और इनमें सहयोग का भार आईजीएल प्रशासन डॉ सुनील कुमार मिश्रा के ऊपर है। इस विशाल स्वास्थ्य मेले में जहा अधिक से अधिक जनमानस की भागदारी सुनिश्चित कराने और उनके जलपान की भी व्यवस्था हेतु अधिकारी द्वय कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे है । सभी लोगो से अपील है कि इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर हमें सेवा का अवसर प्रदान कर हमें अनुग्रहित करे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728