Header Ads

ad728
  • Breaking News

    राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं ने आत्मनिर्भर होकर दिखाया अपना हुनर


    फूलमती देवी ने बताया की  हमारे समूह को ब्लाक से राष्ट्रीय ग्रामीण  आजीविका मिशन के तहत 110000 रूपये ऋण सहायता  मिला जिससे हम सभी महिलाएं काम कर रही हैं।
     
    जंगल कौड़िया गोरखपुर । बांसगांव संदेश । जंगल कौड़िया ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत केवटलिया की लक्ष्मी समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अगरबत्ती और मोमबत्ती बनाने का काम शुरु कर दिया है, समूह सखी मंजू शर्मा ने बताया कि गांव की महिलाएं बेरोजगार थी ।   समूह सखी से महिलाएं कुछ काम करके इनकम करने की इच्छा जाहिर की जिससे उनके परिवार का भरण पोषण आसानी से हो सके ,  उसके  उपरांत समूह सखी  ने अपने विभाग की अधिकारियों की मदद से  समूह से जुड़ी सभी महिलाओं के साथ अगरबत्ती और मोमबत्ती बनाने का काम शुरू कर दिया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लक्ष्मी नाम से ग्राम पंचायत केवटलिया में एक समूह चलता है ।

     ब्लाक मिशन प्रबंधक गायत्री यादव ने बताया कि लक्ष्मी समूह को ऋण पर 110000 रुपया आवंटन हुआ इस पैसे से गांव की महिलाएं रोजगार शुरु की है, उन्होंने बताया कि ऐसे कई और ग्राम पंचायत है जहाँ हम महिलाओं को जागरूक कर आत्मनिर्भर बनाने का काम  कर रहे  हैं । इस कार्यक्रम में संगीता, सुशीला , सीमा, मंजू, ज्ञानमती, नीलम, पूनम, राधिका, रेनू  गांव की अन्य समूहों से आई  महिलाओं ने भाग लिया और आत्म निर्भर बनने का प्रण लिया ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728