Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बृहद मंडलीय पशु मेला एवं शिविर का हुआ आयोजन



    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।सहजनवा तहसील के मस्करा इंटर कॉलेज के प्रांगण में बृहद मंडलीय पशु आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। इस आयोजन के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद थे। उन्होंने कहा कि ऐसे मेले का आयोजन पशुपालकों एवं पशुओं के विभिन्न प्रकार के समस्याओं के समाधान का एक मात्र प्लेटफार्म है जहां मंडल भर के पशु विशेषज्ञ उपस्थित होकर विभिन्न प्रकार के पशुओं की जांच कर रहे हैं ।सरकार ब्लॉक स्तर पर मेले का आयोजन करके पशुपालकों की आय दुगनी करने के प्रयास में है। मंत्री जी ने पशुपालकों के विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में बताएं क्षेत्रीय विधायक शीतल पांडे ने सरकार की इसी योजनाओं के बारे में प्रकाश डालें ।पूर्व विधायक जी एम सिंह ने भी बताया कि कोविड-19 समय पशु विभाग के डॉक्टर एवं कर्मचारियों ने अथक परिश्रम करके पशुओं की हर प्रकार की व्यवस्थाओं को करते रहे जिससे पशुपालकों को किसी प्रकार की समस्या नहीं उत्पन्न होने पाई। विभाग के निदेशक डॉक्टर संतोष कुमार मलिक ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड के आधार पर पशु पालकों को बीना किसी गारंटी पर ₹60000 तक बेनिफिट मिल सकता है बबेटेनरी मोबाइल सेवा कुछ ही दिनों में माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा उद्घाटन किया जाएगा ।जिसके द्वारा घर बैठे पशुओं की हर प्रकार की बीमारी की जानकारी और दवा के बारे में व्यवस्था उपलब्ध हो जाएगी ।गर्भाधान की व्यवस्था घर घर पहुंच सकती है। अपर निदेशक भी पशु योजनाओं के बारे में बताया मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी पी सिंह ने मेले में आए हुए सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किए ।इस मेले में 1857 बड़े पोस्ट 3509 भेड़ बकरियों का पंजीकरण हुआ है। इस मेले में नगर पंचायत सहजनवा के चेयरमैन नागेंद्र सिंह पराग डेयरी के सहयोगी एके सिंह जनरल मैनेजर एवं चेयरमैन रणजीत सिंह डॉ एस पी पटेल डॉक्टर रविंद्र प्रसाद डॉक्टर डॉक्टर हौसला प्रसाद डॉक्टर राजेश त्रिपाठी डॉक्टर अश्वनी सिंह डॉक्टर आरबी यादव डॉक्टर सरोज चौधरी डॉक्टर बीके सिंह एवं कार्यक्रम के मेडल अधिकारी डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव और मंडल के सभी डॉक्टर कर्मचारी उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728