Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गौशाला की कमियां दूर करें -डीपीआरओ




        सहजनवा गोरखपुर बांसगांव सन्देश ।डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने शुक्रवार को परमेश्वरपुर के चंदहा में स्थित गौशाला का निरीक्षण कर साफ़ सफाई  का निर्देश दिया। डीपीआरओ ने गौशाला के निरीक्षण के दौरान चारे भूसे की व्यवस्था परखी और संचालक को निर्देश दिया कि बछड़ो को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंनेे कहा कि सरकार की तरफ से मिलने वाली सभी सुविधाएं होना जरूरी है। साफ सफाई और चारे भूसे की कमी होने पर संबंधित जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बछड़ो को हरे चारे के लिए चारागाह निर्मित करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने परमेश्वरपुर के मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ दिलाकर जागरूक भी किया।  पशुओं की सेवा करना पुण्य का कार्य माना जाता है। उन्होंने कहा कि समाज में सभी को पशुओं के संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए।            इसी क्रम में उन्होंने  ग्रामपंचायत बरसिहा में बनाए जा रहे नवनिर्मित  हो रही नाली को देखा  जिम्मेदारों को नाली में बन रहे चैम्बर जो दूर बन रहे थे उसे नजदीक बनाने के लिए निर्देशित किया। 
          इस दौरान जिला परियोजना समन्वयवक अंकित मिश्र, एडीओ पंचायत रामगोपाल, ग्राम विकास अधिकारी अभय कुमार, सूरज कुमार, खण्डप्रेरक जितेन्द्र गुप्ता, प्रधान रामानंद निषाद, प्रधान प्रतिनिधि बरसिहा जयश्री गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728