Header Ads

ad728
  • Breaking News

    स्व.गौतम देवी के प्रथम पुण्यतिथि पर कम्बल वितरण कर दी गई श्रधांजलि



    कौड़ीराम गोरखपुर।मृत आत्मा के शांति एवं मोक्ष के लिए हर एक धर्म में अनेकों प्रविधियां होती है।विषेश कर हिन्दू धर्म में इसका कोई गणना ही नहीं है कि कितने प्रकार से मोक्षप्राप्ति के लिए श्रधांजलि दिया जाता है।बताते चलें कि कौड़ीराम क्षेत्र के संभ्रांत समाज सेवी सुधीर ओझा के मां की प्रथम पुण्यतिथि पर ब्राह्मणों को भोजन कराकर कम्बल,बर्तन आदि दान देकर श्रधांजलि दी गई।श्री ओझा ने माँ मां के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कहा आप हमारे लिए ईश्वर का आशीर्वाद है,भले ही आज आप हमारे बीच नहीं हो लेकिन अपना आशीर्वाद हम बनाये रखना आप हमेशा दूर है किन्तु आप हमारे दिलों में रहती है।आज ही के दिन आपने हम सबसे विदा ली थी,ईश्वर आपकी दिव्य आत्मा शान्ति प्रदान करें।सुधीर ओझा ने मां की प्रथम श्रधांजलि सभा का आयोजन अपने पैतृक गांव भरथरी से किया।उक्त श्रधांजलि सभा में मुख्य रूप से मुख्य रूप से अभिषेक उर्फ डब्ल्यू सिंह,आशुतोष दुबे,श्रवण राय,मिंटू राय,विपिन राय,रितेश पाण्डेय,धर्मेंद्र राय,लल्लू राय,आलोक सिंह,मुन्ना सिंह,अक्षय गुप्ता,एडवोकेट प्रशांत सिंह,एडवोकेट कृष्ण मोहन पाण्डेय, शोकाकुल परिवार समेत सैकड़ों लोग श्रधांजलि दी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728