Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एसओ खेसरहा हटाए गए,मिथिलेश को प्रभारकैचवर्ड- तबादला

    एसओ खेसरहा हटाए गए,मिथिलेश को प्रभार 
    कैचवर्ड- तबादला
    सबहेड- फायर सर्विस से जुड़े छह कर्मियों के भी तबादले
    एक निरीक्षक समेत 25 पुलिसकर्मी हुए इधर से उधर 

    सिद्धार्थनगर: पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह ने कानून व्यवस्था के दृष्टिगत गुरुवार की देर रात एक निरीक्षक समेत 26 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया है। एसओ खेसरहा रहे उपनिरीक्षक अभिमन्यु सिंह को हटाते हुए डिढ़ई थाने में एसएसआई बनाया है। एसपी के पीआरओ निरीक्षक मिथिलेश राय को खेसरहा थाने का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक बलजीत राय को पुलिस अधीक्षक का पीआरओ,राजेंद्र यादव को लाइन से कठेला, सुरेंद्र कुमार सिंह का पूर्व में सदर थाने से किया गया स्थानांतरण रद कर दिया गया है। उपनिरीक्षक लीला यादव को डीसीआरबी से गोल्हौरा में तैनाती दी गई है। मुख्य आरक्षी छोटेलाल का त्रिलोकपुर से डिड़ई में किए गए ट्रांसफर आदेश को रद करते हुए खेसरहा थाने पर तैनाती दी गई है। रामगोविंद को लाइन से न्यायालय सुरक्षा,शेषनाथ कन्नाैजिया को कठेला से अभियोजन शाखा,रहमतअली को खेसरहा से सदर थाने में तैनाती दी है। आरक्षी माधवेंद्र सिंह कुशवाहा को अभियोजन शाखा से जोगिया, सत्येंद्र यादव यूपी 112 से लोटन,रजनीश कुमार लाइन से लोकशिकायत प्रकोष्ठ,सूरज विश्वकर्मा लोक शिकायत प्रकोष्ठ से त्रिलोकपुर,शकुंतला चौधरी को कठेला थाने पर किए गए स्थानांतरण में बदलाव करते हुए महिला शिकायत प्रकोष्ठ,लीडिंग फायरमैन को जगदीश यादव को फायर स्टेशन डुमरियागंज से नौगढ़, फायरमैन दीनदयाल को डुमरियागंज से नौगढ़,रवींद्र यादव डुमरियागंज से नाैगढ़ के अलावा सुधीर यादव,कर्मवीर वर्मा,रामकिशन पाल,अमरजीत पाल, दुर्गेश कुमार गौड़, छविलाल को नौगढ़ फायर स्टेशन से डुमरियागंज भेजा गया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728