Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कड़कड़ाती ठंड में YSS (यूथ सोशल सर्विस ) की टीम ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल व ऊनी टोपियां


    जंगल कौड़िया गोरखपुर ।
    बाँसगांव संदेश   जहाँ एक तरफ लोग इस कड़कड़ाती ठंड में घर से बाहर निकलने में हिचकिचाते है वही YSS (यूथ सोशल सर्विस)की टीम ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से लेकर गोरखनाथ तक  जरूरतमंदों को कंबल और ऊनी टोपीइया बांटे। यूथ सोशल सर्विस  की स्थापना गोरखपुर मंडल के छात्रों द्वारा 30 दिसंबर 2018 को किया गया था। अभी इस टीम के युवा देश के अलग अलग राज्यों में शिक्षा ग्रहण कर रहे है। टीम 2018 से कार्यरत है । उन्होंने बच्चों के अच्छी शिक्षा के लिए भी मुफ्त एजुकेशन पे काम, वृक्षारोपण /इमर्जेंसी कंडीशन में रक्त की व्यवस्था (ब्लड डोनेशन) तथा  समाज के  लिए कई अन्य सामाजिक कार्य किए जैसे कि  कोविड-19 आपदा के दौरान जरूरतमंदों में दवाईयां, ऑक्सीजन सिलिंडर, आईआईटी दिल्ली में मैन्युफैक्चर्ड फेस शील्ड और अन्य जरूरी चीजें उपलब्ध कराएं । 
    इस संस्था के  संरक्षक अमित सिंह (मोनू)  है । कार्यक्रम के दौरान  प्रिंस अग्रहरी, आर्य‌‌न अग्रहरी , रोहित गुप्ता ,ऋषभ अग्रहरी , नवीन जायसवाल , राज जायसवाल , राज वर्मा, जवाद अंसारी , विशाल गुप्ता , अम्बुज गुप्ता, ऋषभ जैसवाल, आदित्य प्रताप सिंह , प्रदुम नारायण, मनीष अग्रहरि , अनुराग , सतीश जायसवाल , मयंक शर्मा, विक्रांत, अमन, अर्जुन शर्मा, ऋषिकेश सिंह , तथा अन्य सहयोगी साथी मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728