Header Ads

ad728
  • Breaking News

    विभिन्न विधानसभाओं के नामांकन पत्रों की संवीक्षा में 22 पर्चे पाये गये त्रुटियुक्त

    देवरिया ।  बांसगांव सन्देश । जनपद में सामान्य विधानसभा निर्वाचन 2022 के तहत विभिन्न विधानसभाओं के नामांकन पत्रों की संवीक्षा में 22 पर्चे त्रुटियुक्त पाये जाने पर उसे संबंधित निर्वाचन अधिकारियों द्वारा निरस्त किया गया। ज्ञातव्य हो कि सभी 07 विधानसभा क्षेत्रो से कुल 105 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र भरे गये, जिसमें 22 त्रुटियुक्त खारिज होने के उपरान्त अब कुल 83 उम्मीदवारो के पर्चे वैध पाये गए।
          निरस्त नामांकन पत्रो के विवरण अनुसार पथरदेवा विधानसभा से 06 निरस्त, सलेमपुर से 05, बरहज से 04, रुद्रपुर से 03, सदर एवं भाटपाररानी से 02-02 प्रत्याशियों के पर्चे त्रुटियुक्त पाये गये, जो निरस्त होने में सम्मिलित है। विधानसभावार अब बरहज एवं सदर से 12-12, रुद्रपुर व भाटपाररानी से 11-11, पथरदेवा से 15, रुद्रपुर से 14, सलेमपुर से 08 प्रत्याशियों के पर्चे वैध पाये गये है।
          निरस्त नामांकन पत्रो में पथरदेवा विधानसभा से जिन 06 अभ्यर्थियों के पर्चे निरस्त हुए है उनमें अब्दुल्लाह खान राष्ट्रीय विकास मंच पार्टी, रणजीत विश्वकर्मा जनता समता पार्टी, गूड्डू, विवेकानंद सिंह, विश्वनाथ एवं श्याम निर्दल के पर्चे निरस्तीकरण में सम्मिलित हैं। बरहज विधानसभा से गिरेन्द्र यादव, अजय पासवान, त्रिलोकी वर्मा एवं कृष्णचन्द्र, देवरिया सदर से मीना देवी, मुस्तफा हुस्सैन, भाटपाररानी से केदारनाथ शर्मा व जनार्दन यादव निर्दल तथा रुद्रपुर विधानसभा से वीरसेन सिंह यादव, हेमन्त निषाद एवं सुदर्शन के नामांकन पत्र त्रुटियुक्त पाये जाने पर निरस्तीकरण में सम्मिलित है।
           उल्लेखनीय है कि अभ्यर्थियों द्वारा 16 फरवरी तक नाम वापसी की जा सकेगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728