Header Ads

ad728
  • Breaking News

    अजय कुमार यादव भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद के जूनियर रिसर्च फेलोशिप में 8वाँ रैंक हासिल किया

    खजनी ब्यूरो गोरखपुर । बाँसगाँव सन्देश । दार्शनिक अनुसंधान के क्षेत्र में बहु-प्रतिष्ठित संस्था भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद(आई सी पी आर) नई दिल्ली द्वारा( 5 फरवरी) को जे आर एफ के परिणाम को घोषित किया गया । इसमें दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में दर्शन शास्त्र  विभाग के शोध छात्र अजय कुमार यादव को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया । बता की अजय कुमार यादव प्रो. दीपनरायन यादव के शोध निर्देशन में शोधार्थी हैं एवं 'अस्तित्ववादी दर्शन में चेतना के स्वरूप का अध्यन' , विषय पर उनका शोध कार्य जारी है । फोन पर अजय से बात करने पर उन्होंने बताया कि ये सफलता भगवान की कृपा ,गुरुजनों व माता-पिता के आशीर्वाद तथा प्रिय मित्रों के सहयोग से ही सम्भव हो पाया है ।बताते चलें कि आई सी पी आर द्वारा सिर्फ उन्हीं अभ्यर्थियों से ही आवेदन मांगा जाता है जो पहले से पी.एच.डी. कर रहे हैं तत्पश्चात प्रथम चरण में लिखित परीक्षा व द्वितीय चरण में साक्षात्कार के पश्चात ही उन्हें जे आर एफ की उपाधि दी जाती है ।उनके इस सफलता से उनके गांव व  क्षेत्र फरेन्दा(महराजगंज)  के लोगों में खुशी का माहौल है ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728