Header Ads

ad728
  • Breaking News

    वित्तविहीन शिक्षक बोले जो हमारी रोटी की व्यवस्था करेगा हम उसे ही वोट करेंगे

    कैम्पियरगंज ब्यूरो । बांसगांव संदेश ।  कैम्पियरगंज विधानसभा के विभिन्न वित्तविहीन माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों का कहना है कि जो हमारी रोटी की व्यवस्था करेगा हम उसे ही वोट देंगे । मालूम हो कि कोरोना की वजह से दो साल से वित्तविहीन माध्यमिक स्कूलों के बन्द होने से वित्तविहीन शिक्षकों की दशा बद से बत्तर हो गयी लेकिन इन पर किसी का ध्यान नहीं है । वर्ष 2017 के पहले समाजवादी सरकार में कुछ सहायता मिली थी वो भी अब बन्द हो गयी । इन शिक्षकों के परिवारों की हालत इतनी खराब हो गयी कि भूखों पेट कई दिनों तक सोना पड़ता है । पूरी जिन्दगी शिक्षक बनकर गुजारा तो अब दूसरा कौन सा काम करें । इनका कहना है कि अब हमारी रोटी की व्यवस्था जो करेगा हम उसी को वोट देंगे । कोरोना के दौरान हर वर्ग को कुछ न कुछ दिया गया लेकिन हम लोगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया । अब बात हमारे पेट की है तो रोटी की व्यवस्था होनी चाहिए । शिक्षक विद्या सागर जायसवाल का कहना है कि हम लोगों की दशा विद्यालय बन्द होने से बहुत ही खराब है हमारे रोजी



    रोटी की व्यवस्था जो करेगा हम उसी को वोट देगें । हम लोग एक अच्छे समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाते है । शिक्षक विजय प्रताप का कहना है कि हम उच्च योग्यता भी रखते है फिर सरकार हम पर ध्यान नहीं देती है । हम वोट जरूर डालेगें लेकिन वोट उसी को देगें जो हमारे लिए कुछ करेगा । शिक्षक शिवम मिश्रा का कहना है कि अब समय आ गया है कि हम उस सरकार को बनाये जो हमारी नौकरी की स्थायी व्यवस्था बनाए ताकि हमारे परिवार का पालन पोषण हो सके । शिक्षक उमेश कुमार यादव ने बताया कि सरकार  हम उच्च योग्यता वाले शिक्षकों का ध्यान रखते हुए हमें स्थायी करें और जब तक स्थायी व्यवस्था न हो तब तक बीस हजार रूपये प्रति माह मानदेय दें जिससे कि हम परिवार को चला सके । और हम ऐसे ही सरकार को बनायेंगे जो हमारी यह व्यवस्था करेगी ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728