Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मौका मिला तो जनता की आकांक्षाओं को करुंगा पूरा : डॉ. संजय कुमार

    मौका मिला तो जनता की आकांक्षाओं को करुंगा पूरा : डॉ. संजय कुमार
     
    प्रेसवार्ता मे बोले सपा प्रत्याशी डॉ. संजय कुमार
     
     जनता बाढ़ एवं महामारी से जूझ रही थी तो यहां के जनप्रतिनिधि घरों मे दुबके थे-डॉक्टर संजय कुमार


    कौडीराम गोरखपुर।बांसगांव सन्देश। समाजवादी पार्टी के बांसगांव विधानसभा से प्रत्याशी डॉ संजय कुमार ने कौड़ीराम में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि बांसगांव विधानसभा की देवतुल्य जनता ने अगर मुझे मौका दिया तो उनकी हर आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास ही नहीं बल्कि पूरा किया जाएगा।उन्होंने कहा कि गजपुर को नगर पंचायत बनाने के लिए,जानीपुर को ब्लॉक बनाने के लिए और जो भी हमारे बांसगांव में बहुत कार्य रुके हुए हैं उसको पूरा किया जाएगा। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए डॉक्टर संजय ने कहा कि बांसगांव, दक्षिणांचल में स्थिति इतनी पुरानी ऐतिहासिक तहसील है जहां से कितने सांसद, विधायक, डॉक्टर, इंजीनियर, आईएएस, पीसीएस इस मां धरती ने पैदा किया लेकिन इसका विकास नहीं हो पाया। यहां की जनता को अच्छे जनप्रतिनिधियों को चुनने  का प्रयास करना चाहिए। यहां जितने भी जनप्रतिनिधि हुए हैं उन्होंने उनके साथ विश्वासघात का कार्य किया है।
    उन्होंने कहा कि पहले तो किसान जब फसल बोता है तब  महंगी यूरिया एवं सिंचाई की मार पड़ती है दूसरी फसल जब तैयार होती है तो इतने आवारा पशु हैं कि फसल को बर्बाद कर देते हैं। किसानों को मैं देखा तो इस कोहरे भरे रात में डंडा, लाठी लेकर अपने फसलों की रखवाली कर रहे हैं, लेकिन उन छुट्टा पशुओं के लिए सरकार के पास खाली कागजों में पशुआश्रय बने हुए हैं । अगर मुझे अवसर मिला तो सबसे पहले इन मुद्दों को विधानसभा मे रखूगां। उन्होंने कहा कि  विधायक एवं सांसद से पूछना चाहूंगा कि आपने 5 सालों तक इतना स्वर्णिम अवसर पाया यहां की सम्मानित हमारी जनता ने आपको एक सुनहरा अवसर दिया। आपको सत्ता दिया था। आप सत्ता पद के विधायक होते हुए भी बांसगांव विधानसभा के विकास के मुद्दे को सदन में क्यों नहीं उठाने का कार्य किया था। प्रेसवार्ता मे उनके साथ शशिकांत दुबे, सोमनाथ यादव, सुनील राय,ईश्वर चन्द मद्धेशिया व अन्य सपा नेता मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728