Header Ads

ad728
  • Breaking News

    धनबाद में आयोजित इंटरनेशनल सोतोकान कराटे डैन ग्रेडिंग परीक्षा हुआ सफल




    गोला बाजारगोरखपुर 14 फरवरी। इंटरनेशनल शॉतोकान कराटे प्रशिक्षक व प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा डैन ग्रेडिंग परीक्षा  रविवार को धनबाद में आयोजित हुई। उसमें इंटरनेशनल सोतोकान *कराटे खेल में फोर्थ ब्लैक बेल्ट डैन परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर गोला बाजार *देवकली गाँव निवासी *सेनसई दीपक शाही* व *गोरसड़ी ग्राम निवासी सेंसेई पन्ने लाल यादव*  दोनो लोगो का चयन *कराटे के ब्लैक बेल्ट फोर्थ डिग्री में हुआ*, 

    और इन लोगो को *प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।*

     इनके साथ ही ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डैन परीक्षा के लिए *श्री दीपक शाही के 10 विद्यार्थियों का चयन उनकी काबिलियत को देखकर *कराटे के ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डैन* में हुआ, और उनको भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जो इस प्रकार है।

     जो गोला के चन्द चौराहा निवासी रजनीश गुप्ता 

    अवरूस गाँव के रतन कुमार बेलपार पाठक गांव के शुभम प्रजापति 

    कोहड़ी  बुजुर्ग गांव के राहुल कुमार व बांसगांव क्षेत्र के दोनखर बांसगांव के वार्ड नंबर 6 के शिवांश सिंह 

    बांसगांव वार्ड नंबर 12 निवासी आदित्य सिंह 

    बांसगांव वार्ड नंबर 9 के आयुष कुमार सिंह 

    बांसगांव के कृष्णा सिंह 

    मरवटिया कटहरिया बांसगांव के अनमोल राव 

    धूसुना पाली बांसगांव के विशाल भारती 

    इन सभी कराटे के खिलाड़ियों को *कराटे के ब्लैक बेल्ट फर्स्ट डॉन* से सम्मानित किया गया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728