Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कैप्टन बृजेश चंद्र लाल पासी के पक्ष में कालीशंकर ने माँगा वोट



    ब्रह्मापुर गोरखपुर। बाँसगाँव सन्देश।समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लखनऊ के पूर्व निदेशक काली शंकर ने चौरी चौरा विधानसभा में जनसंपर्क कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कैप्टन बृजेश चंद्र लाल पासी के समर्थन में दिनांक 3 मार्च को वोट देने की अपील किया है तथा उन्हें ऐतिहासिक मतों से जीता कर समाजवादी सरकार बनाने का आवाहन किया है। 

    काली शंकर ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो चौरी चौरा का चौमुखी विकास होगा, बंद पड़ी चीनी मिल को चलाने का काम होगा, किसानों व कर्मचारियों का गन्ना बकाया का भुगतान होगा, राप्ती गोर्रा ब्लाक का सृजन होगा, बांधों की मरम्मत होगी, गांव-गांव सड़कों का जाल दिखेगा, जल निकासी की समस्या का समाधान होगा, पर्यटन केंद्र के रूप में विकास होगा, चौरी चौरा के शहीदों के परिवारों के साथ न्याय होगा, नौजवानों के लिए रोजगार के रास्ते खुलेंगे, महंगाई पर वार होगा, घटूली घाट, सिंहोडवा घाट, मटियारा घाट पर पुल का निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा, पात्रों को आवास और पेंशन मिलेगा, महिलाओं वृद्धों और दिव्यांगों को सालाना ₹18000 पेंशन मिलेगी, किसानों को ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा, 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी, किसानों को मुफ्त खाद डीएपी और यूरिया मिलेगी, बीपीएल परिवार वालों को दो सिलेंडर हर साल मुफ्त मिलेगा, दो पहिया वाहन चालकों को 1 लीटर पेट्रोल और ऑटो चालकों को 3 लीटर पेट्रोल तथा 6 किलो सीएनजी मुफ्त मिलेगी, महिलाओं के लिए सरकारी नौकरियों में 33% आरक्षण मिलेगा, किसानों को मुफ्त सिंचाई मिलेगी, 12वीं पास सभी को लैपटॉप मिलेगा तथा 12वीं पास करने पर लड़कियों को 36 हजार की राशि मिलेगी, पुरानी पेंशन योजना बहाल होगी, समाजवादी कैंटीन और किराना स्टोर स्थापित होंगे, आईटी क्षेत्र में 22 लाख नौकरियां दी जाएंगी और सभी फसलों पर एमएसपी मिलेगी.

    काली शंकर ने कहा कि हमें जाति और धर्म से ऊपर उठकर के क्षेत्र के विकास के लिए सोचना होगा और समाजवादी सरकार बना कर चौरी चौरा का चौमुखी विकास करना होगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728