Header Ads

ad728
  • Breaking News

    अनियंत्रित कार पेड़ से टकरायी



    चालक व बैठे सवार हुए घायल

    चालक नशे में था धुत्त

    कार का दरवाजा तोड़ लोगो ने निकाला बाहर


    गोलाबाजार गोरखपुर 11 फरवरी।

    गोला थाना क्षेत्र के गोला से कौड़ीराम जाने वाले सड़क मार्ग पर रानीपुर गांव के पास बीती देर रात नशे में धुत शिफ्ट डिजायर चालक अपना आपा खो बैठा औऱ 

    तीब्र गति से गोला की  तरफ जा रही कार अनितन्त्रित होकर छोटे छोटे पेड़ो को तोड़ते हुए बड़े पेड़  से जा लड़ी।जिसमे चालक सहित बैठे लोग घायल हो गए।गाड़ी की स्थित बदतर हो गयी ।अगल  बगल के लोगो ने दौड़ कर कार का दरवाजा तोड़कर बैठे लोगों को बाहर निकाला 108 नम्बर से सी एच् सी गोला इलाज के लिए भेजवाया।

    प्राप्त बिबरण के अनुसार गुरुवार की देर रात एक शिफ्ट डिजायर कार up 53 cu 1583 पर सवार तीन लोग गोला के लिए तीब्र गति से जा रहे थे। कार पर पुलिस का मोनोग्राम व स्टिकर लगा था।चालक नशे में धुत्त था ।रानीपुर स्थित नवीन पांडेय के मकान के सामने आते ही पूरी तरह अनियंत्रित होकर छोटे छोटे पेड़ो को तोड़ते हुए एक बड़े पेड़ से जा टकराई।जिससे पेड़ जड़ से उखड़ गया और गाड़ी भी पूरी तरह क्षति ग्रस्त होकर रुक गयी ।कार में सवार बुरी तरह घायल हो गए ।अगल बगल के लोग दौड़ पड़े किसी तरह कार का दरवाजा तोड़ कर सवार लोगो को बाहर निकाला गया।और 108 नम्बर एम्बुलेंस बुलाकर सी एच् सी गोला पर इलाज के लिए भेजा गया ।इस घटना से लोगो मे दहशत पैदा हो गया ।लोगो का कहना है कि घटना रात में हुई अगर दिन में हुआ होता तो कई लोगो की जान चली जाती 

    सनद रहे कि कौड़ीराम से गोला सड़क मार्ग पूरी तरह  चौड़ीपीच बन गयी है । सड़क पर चलने वाले वाहन तीब्र गति से दौड़ते नजर आ रहे है ।रानीपुर गांव सड़क के किनारे पर है ।सड़क पर ब्रेकर न होने से कई घटनाएं घट चुकी है ।ग्रामीणों ने  स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक लिखित आवेदन ब्रेकर बन वाने के लिए दिया ।लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई ।इस ब्यवस्था से ग्रामीणों में भारी असन्तोष ब्याप्त है ।लोगो का कहना है कि आखिर कितनी घटना के बाद प्रशासन की नीद खुलेगी ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728