Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आईजीएल गिडा द्वारा कई जिलों मेंऑक्सीजन प्लांट लगाकर जनता को किया सुपुर्द





    सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। ग्लाइकोल लिमिटेड ने रच दिया इतिहास।         आइंजीएल के बिजनेस हेड व यूपी डिस्टिलरी एशोसिएशन के अध्यक्ष एस के शुक्ल के भागीरथ प्रयासों ने पुर्वांचल के  16 करोड़ की आबादी को 5 ऑक्सीजन प्लान्ट दिया ही नही बल्कि रात दिन एक कर उन्हें सुचारू रूप से चलवा कर आज एक महासंकल्प को पूरा कर इतिहास रच डाला। बताते चलें कि उत्तरप्रदेश सरकार के निर्देश पर कोविड 19 के महामारी में आइंजीएल को प्रतापगढ़ , महराजगंज, मऊ ,बलिया व गोरखपुर में पिपरौली ब्लॉक के सीएचसी में ऑक्सीजन प्लान्ट लगाए जाने के प्रयास एक वर्ष पूर्व ही शुरू हो गए थे,, इस दौरान तमाम बंदी व महामारी के बाउजूद भी आइंजीएल प्रशासन रातदिन निर्माण कार्यों में जुट कर जहां कार्यों की निरन्तर निगरानी करता रहा वहीं देश के अन्य प्रदेशों से आने वाले कल पुर्जो व प्लान्ट के आवगमन की स्थिति पर नज़र रख कर उसे तय वक्त में न केवल मंगवाया बल्कि अपने इंजीनियरिंग की टीम को डेडिकेट कर काम मे झोंक दिया परिणाम स्वरूप आज पांचों ऑक्सीजन प्लान्ट चल पड़े।आइंजीएल के बिजनेस हेड ने संतुष्टि जाहिर करते हुए इस काम को भगवान द्वारा प्रदत्त अवसर मानते हुए पुर्वांचल की महान जनता को ऑक्सीजन प्लान्ट सौंपते हुए अपने सेवा व सहयोग के संकल्प को दोहराते हुए इसे अपने कम्पनी के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताते हुए जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए आईजीएल टीम को बधाई देते हुए सदैव जनसेवा के लिए इसी प्रकार निष्ठभाव से कार्य करते हुए नए नए कीर्तिमान स्थापित करते रहने की अपेक्षा की है।कम्पनी के प्रबन्धक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि कम्पनी द्वारा लगातार विगत वर्षों से जनसेवा के कार्य कर रही है साथ ही भविष्य में भी ये जनसेवा का कार्य अविरल चलता रहेगा तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मा नन्द सिंह ने सभी कार्यों की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए आइंजीएल के समस्त रचनात्मक कार्यों में सकरात्मक सहयोग हेतु मीडिया की जमकर तारीफ की।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728