Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कैंसर के प्रारंभिक लक्षण में न करें लापरवाही: आई एम ए और आई डी ए"

    "कैंसर के प्रारंभिक लक्षण में न करें लापरवाही: आई एम ए और आई डी ए"


    गोरखपुर विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन गोरखपुर और इंडियन डेंटल एसोसिएशन गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल जन जागरूकता रैली एवं निशुल्क कैंसर ओपीडी का आयोजन हुआ।
    रैली सीतापुर आई हॉस्पिटल से इंदिरा बाल विहार तक गई ,रैली के बाद सीतापुर आई हॉस्पिटल के आई एम ए कार्यालय में निशुल्क कैंसर ओपीडी किया गया जिसमें शहर के सीनियर कैंसर रोग सर्जन ,फिजीशियन, दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञों ने निशुल्क परामर्श दिया। शिविर में मुख, स्तन, गर्भग्रीवा ,अंडाशय ,पित्त की थैली ,पेट के अंगों के कैंसर ,फेफड़े के कैंसर के 45 मरीजों ने परामर्श लिया तथा 4 मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन करने के लिए पंजीकृत किया गया आई एम ए अध्यक्ष डॉ शिव शंकर शाही ने बताया की कैंसर के शुरुआती लक्षण आते ही तुरंत कैंसर रोग विशेषज्ञ तथा क्वालिफाइड डॉक्टर के पास जाना चाहिए कई बार ऐसा होता है की झोलाछाप डॉक्टर कैंसर के मरीजों को फसा कर रखते हैं और क्वालिफाइड कैंसर रोग विशेषज्ञ तक आते-आते बहुत देर हो जाती है। इसीलिए कैंसर के शुरुआती लक्षण को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। कैंसर ऐसे अनेक लोगों को अपना शिकार बना लेता है जिनको हम इलाज द्वारा और जानकारी द्वारा बचा सकते हैं। इस समय भारत में जितने  लोगों की कैंसर से मृत्यु होती है उनकी संख्या विश्व में अमेरिका और चीन के बाद तीसरे नंबर पर है। आई एम ए सचिव डॉ वी एन अग्रवाल ने बताया की ऐसी बहुत सारी लापरवाही रोजमर्रा की जिंदगी में हम करते हैं जिसे ना करने से कैंसर से बचा जा सकता है जैसे स्वच्छता का ध्यान रखना खानपान मैं अशुद्ध चीजें लेना तंबाकू सिगरेट शराब का सेवन करना इत्यादि। मुख एवम जबड़ा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अब्दुल आजम खान ने बताया की मुख और जीभ के कैंसर तंबाकू के सेवन और नोकी ले दातों से बार-बार कट जाने से होते हैं और यह आसपास की जगह और गले तक फैल जाते हैं। डॉक्टर एके चतुर्वेदी ने बताया की पान मसाला मैं कुछ ऐसे केमिकल होते हैं जिससे मुंह खोलना धीरे धीरे कम हो जाता है। सिगरेट का धुआं पीने वाले को तो कैंसर करता ही है साथ ही साथ आसपास बैठे लोगों को बहुत नुकसान पहुंचाता है। हमें बच्चों के सामने तंबाकू गुटखा सिगरेट का सेवन नहीं करना चाहिए तथा इन सब चीजों को बच्चों के माध्यम से दुकान से नहीं मंगाना चाहिए इससे वे भविष्य में इन हानिकारक चीजों के आदी हो जाते हैं। डॉ विनायक अग्रवाल ने बताया कि इस बार के विश्व कैंसर दिवस का थीम है "क्लोज द केयर गैप" इसका मतलब यह है की कैंसर के इलाज पर समाज के हर वर्ग का हक है। समाज के सभी लोग जैसे अमीर गरीब बच्चे बूढ़े स्त्री पुरुष आदि सभी को कैंसर के इलाज की सेवाएं समान रूप से पहुंचने चाहिए। अब कैंसर का इलाज आयुष्मान भारत योजना के द्वारा निशुल्क उपलब्ध है।आइ डी ए सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने बताया की जिनका मुंह कम खुलता हो और वह तंबाकू का सेवन लेते हो उन्हें दंत रोग विशेषज्ञ से नियमित रूप से चेकअप कराते रहना चाहिए। आईडीए अध्यक्ष डॉक्टर चैन कोवाई ने बताया की मुंह के छाले को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और ऐसे पुराने छाले होने पर तुरंत दंत रोग विशेषज्ञ को अवश्य दिखाना चाहिए। आई एम ए वूमेन डॉक्टर विंग की चेयर पर्सन डॉक्टर दीप्ति चतुर्वेदी ने बताया की महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर ,एंडोमेट्रियल कैंसर, एवं अंडाशय का कैंसर बहुत ज्यादा होता है जिसका कारण है स्वच्छता की कमी, मोटापा और अत्यधिक तनाव।
    निशुल्क कैंसर ओपीडी मैं आई एम ए गोरखपुर की तरफ से डॉ एके चतुर्वेदी डॉ विनायक अग्रवाल डॉ दीप्ति चतुर्वेदी ,डॉक्टर आलोक तिवारी डॉक्टर सौरभ मिश्रा डॉक्टर बबीता शुक्ला डॉ अंजू श्रीवास्तव डॉ राहुल नाथ तिवारी रहे तथा आईडीए गोरखपुर की तरफ से डॉक्टर अब्दुल आजम खान डॉ आशीष कुमार शाही डॉक्टर शुभम गुलाटी डॉक्टर अजय कुमार गुप्ता डॉ अमित सिंह चंदेल डॉ प्रवीण सिंह डॉक्टर संदर्भ सिन्हा डॉक्टर श्रीजन श्रीवास्तव उपलब्ध रहे।
    कार्यक्रम के दौरान आई एम ए गोरखपुर की तरफ से अध्यक्ष dr शिव शंकर शाही, सचिव डॉ वी एन अग्रवाल, डॉ अजय शुक्ला डॉक्टर संजीव गुप्ता डॉक्टर बीबी गुप्ता, डॉ शांतनु अग्रवाल ,डॉ वाई सिंह डॉक्टर नदीम अरशद डॉ अंजू श्रीवास्तव डॉ दीप्ति चतुर्वेदी डॉक्टर बबीता गुप्ता डॉ रीता मिश्रा डॉ एके चतुर्वेदी, डॉ वी के सिंह, डॉ इमरान अख्तर
    तथा आईडीए गोरखपुर की तरफ से अध्यक्ष डॉक्टर चेन कोवई सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव, डॉ प्रवीण सिंह डॉक्टर शिवाशीष डॉ गौरव पॉपली डॉ अरुण प्रताप मल ,डॉक्टर शुभव गुलाटी, डॉक्टर अब्दुल आजम खान, डॉ ए एन शर्मा डॉ संजीव श्रीवास्तव dr w rahman, डॉ जे एन शुक्ला dr पी के माथुर डॉ शुभम श्रीवास्तव डॉ अतुल यादव डॉ राजकुमार सिंह उपस्थित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728